Moringa Powder: रोजाना ऐसे करें मोरिंगा पाउडर का सेवन, बर्फ की तरह पिघलने लगेगी चर्बी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 19, 2023

Moringa powder

मोरिंगा में कैल्शियम, प्रोटीन, फास्फोरस और आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है.

Moringa powder benefits

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में एक्स्ट्रा फैट बर्निंग प्रोसेस को ठीक करने में मदद करते हैं.

Moringa powder ke Fayde

मोरिंगा पाउडर के नियमित सेवन से न सिर्फ वेट लॉस होता है बल्कि पाचन तंत्र भी मजबूत बनता है.

Moringa powder for Weight Loss

वजन कम करने के लिए आप मोरिंगा पाउडर का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं.

Moringa Water

मोरिंगा पाउडर को गुनगुने पानी में डालकर मॉर्निंग ड्रिंक के तौर पर पी सकते हैं

Moringa Tea

अगर आप मोरिंगा वाटर नहीं पीना चाहते तो आप इसकी चाय बनाकर भी पी सकते हैं.

Step 1

घर पर मोरिंगा की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी डालकर गैस पर रख दें.

Step 2

जब पानी थोडा सा गर्म हो जाए तो उसमें 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर डालकर अच्छे से उबाल लें.

Step 3

एक उबाल आने के बाद इस पानी को छान लें और चाय की तरह सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story