Phone Blast: सावधान! कहीं इस भीषण गर्मी में ब्लास्ट ना हो जाए आपका फोन

Kajol Gupta
May 29, 2024

भीषण गर्मी

इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है. सुबह 7 बजे से ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगती है.

गैजेट्स पर भी पड़ता गर्मी का असर

इस भीषण गर्मी का असर न केवल इंसानों पर बल्कि गैजेट्स पर भी काफी ज्यादा पड़ता है.

फोन ओवरहीट हो जाना

इस भीषण गर्मी में कई बार आपने देखा होगा कि फोन ओवरहीट हो जाता है. गर्मी में कुछ गलतियां आपके फोन पर काफी भारी पड़ सकती है और फोन ब्लास्ट हो सकता है.

फोन ब्लास्ट हो जाना

आपने कई बार सुना होगा कि लोगों का फोन ब्लास्ट हो जाता है और इसमें लोग भी घायल हो जाते है.

फॉलों करें ये टिप्स

आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है. जिसकी सहायता से आप अपने फोन की देखभाल कर सकते है.

बिना कवर के इस्तेमाल करें फोन

कोशिश करें कि भीषण गर्मी में अपना फोन आप बिना कवर से इस्तेमाल करें. ऐसा करने से यदि आपका फोन ओवरहीट होता है तो तेजी से ठंडा भी हो जाएगा.

100% चार्ज करने से बचें

गर्मी में चार्ज करते वक्त थोड़ा ध्यान रखें. फोन को 100% चार्ज न करें. क्योंकि कई बार चार्ज करते वक्त भी फोन ओवरहीट हो जाता है.

फोन को ज्यादा गर्मी में न रखें

ध्यान रखें कि आप अपने फोन को ज्यादा गर्मी वाली जगह पर न रखें. खासतौर पर धूप में.

चार्ज करते वक्त न करें प्रयोग

खासतौर पर फोन को चार्ज करते वक्त उनका इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से हैंडसेट तेजी से गर्म होता है.

VIEW ALL

Read Next Story