Raat Ki Rani Plant: रात में ही खिलता है महादेव का ये पसंदीदा फूल, सुगंध ऐसी की दिमाग कर दे शांत!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 13, 2024

भगवान भोलेनाथ का पसंदीदा फूल

महादेव का पसंदीदा फूल रात को ही खिलता है. इसे "रात की रानी" या "निशिगंधा" के नाम से जाना जाता है.

फूल के गुण

यह फूल रात में खिलता है और इसकी खुशबू बहुत दूर तक जाती है. इसकी महक दिमाग को शांत और मन को प्रसन्न कर देती है.

वैज्ञानिक नाम

रात की रानी का वैज्ञानिक नाम Cestrum Nocturnum है.

विष्णुजी को भी है पसंद

रात की रानी का फूल सिर्फ महादेव ही नहीं बल्कि भगवान विष्णु जी को भी काफी पसंद है.

भगवान भोलेनाथ

मान्यता है कि इस महीने भगवान भोलेनाथ बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं. सावन में शिवभक्त भगवान शंकर को उनके पंसद की चीजें अर्पित करके पूजा-अर्चना करते हैं.

दरिद्रता दूर करने में सहायक

मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव पर ये फूल चढ़ाने से घर में अन्न का अभाव नहीं होता है और उस घर में सुख- शांति बनी रहती है.

कॉस्मेटिक आइटम्स

रात की रानी के फूल से निकलने वाले तेल से बहुत सारे कॉस्मेटिक आइटम्स भी बनाया जाता हैं, जैसे- क्रीम, शैंपू, साबुन. इसके अलावा इत्र बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story