What is Shatavari जो महिलाओं के स्वास्थ्य की अनमोल रक्षक
PUSHPENDER KUMAR
Apr 09, 2024
Shatavari Benefits for Women
आयुर्वेद में कई सारी जड़ी-बूटियां हमें बीमारियों से निजात दिलाने में मदद करती हैं. शतावरी इनमें से एक है, जो महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह महिलाओं को हार्मोनल समस्याओं से राहत देती है.
Beneficial in Pregnancy
शतावरी में फोलेट का अच्छा स्रोत होता है, जिससे प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर रखा जा सकता है. यह फोलेट प्रेग्नेंसी के पहले महीनों में बच्चे के जन्म से जुड़े दोषों और खतरों को कम कर सकता है, जिससे बच्चा स्वस्थ हो सकता है.
Keep Digestion Healthy
शतावरी में अच्छी मात्रा में फाइबर होती है, जो पाचन को सही रखती है. इसके सेवन से कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है.
Helpful in Losing Weight
शतावरी में घुलनशील फाइबर होता है, जो वजन कम करने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें कम फैट होता है, जिससे वजन कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. वजन कम करने की सोच रहे लोगों के लिए शतावरी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
Reduce Swelling
शतावरी में कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं. इससे सूजन की समस्या दूर होती है.
Also Beneficial for BP Patients
शतावरी एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक है. यह शरीर से अतिरिक्त नमक और तरल पदार्थ को निकालने में मदद करता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होता है. साथ ही यूटीआई जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है.
Beneficial For Skin
शतावरी में एंटीऑक्सीडेंट ग्लूटाथियोन पाया जाता है, जो पिंपल को रोकने में मदद करता है. इससे स्किन पर दाग-धब्बे और मुंहासे नहीं होते है.