Burmese Python in Bagaha: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से खबर सामने आई है. जहां रिहायशी इलाके में बर्मीज पायथन निकलने से हड़कंप मच गया है. ये घटना इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के हवाई अड्डा गांव के करीब की है. जहां गन्ना की खेत में एक विशालकाय अजगर देखा गया है. मजदूर पायथन को देखते ही काफी डर गए और वहां से भाग खड़े हुए. उधर बगहा के पिपरा में नहर किनारे मृत मगरमच्छ मिलने से भी इलाके में सनसनी फैल गई है, क्योंकि मगरमच्छ अति संरक्षित जलीय जीव है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से हिल गया नालंदा, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर जलाया शव


12 फीट लंबा अजगर 
इधर सूचना मिलने के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने अजगर सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे VTR जंगल में छोड़ दिया है. सांप करीब 12 फीट की लम्बाई का था. न्यूज संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि उक्त अजगर बर्मीज पायथन है, जो अमूमन नेपाल, भूटान और फ्लोरिडा में ज्यादातर पाए जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: गोल्ड वाला बिस्कुट देखकर भौंचक रह गई पुलिस, कस्टम विभाग भी परेशान, आखिर ये कैसे हुआ?


वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बढ़ी बर्मिस पाइथन की संख्या 
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी बर्मिज पाइथन की संख्या बढ़ी है, इस प्रजाति के अजगर को सीआईटीईएस परिशिष्ट में सूचीबद्ध किया गया है. इसे 2012 से आईयूसीएन रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. 


इनपुट - इमरान अजीज


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!