बेतिया: बेतिया से बड़ी खबर आई है, जहां शिकारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये की कीमत की शराब बरामद की है. इस दौरान 1166 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई, जो यूपी से लाई गई थी. पुलिस ने यह कार्रवाई नरकटियागंज के प्रकाश नगर इलाके में की, जहां ईंट लदे ट्रैक्टर के जरिए शराब की बड़ी खेप पहुंचाई गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तहखाने में छिपाई गई थी शराब
जानकारी के अनुसार ईंट लदे ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर शराब को छिपाया गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तहखाना खोलकर उसमें छिपाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की. यह विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांड की थी. शिकारपुर थाना पुलिस ने ढाई बजे रात में प्रकाश नगर में छापा मारा और यह खेप जब्त की.


एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. शराब की मात्रा 1166 लीटर आंकी गई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. इस खेप को लाने के लिए खास तौर पर ईंट लदे ट्रैक्टर में तहखाना बनाया गया था.


तीन लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में तीन शराब कारोबारियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल, पकड़ी गई शराब को थाने लाया गया है और आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई न केवल शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी जीत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रख रही है. अधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.


इनपुट - धनंजय द्विवेदी


ये भी पढ़िए - प्रशांत किशोर ने खींची बड़ी लकीर, सम्राट और तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी