Bihar Liqour Ban: बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. बेतिया पुलिस ने अपनी सटीक रणनीति और मुस्तैदी से एक बड़े आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. बेतिया पुलिस ने इस आपरेशन को अंजाम देने के लिए मछवारा यानी मल्लाह बनने का नाटक किया. इस सफल आपरेशन के लिए बेतिया पुलिस को एक बधाई तो बनती है. इस आपरेशन को रात के अंधेरे में उफनाई गंड़क नदी में अंजाम देकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई है और 3 कारोबारियों को भी दबोच लिया गया है. मल्लाह के वेश में पुलिस शराब तस्करों का गंड़क नदी के किनारे रमना इलाके में इंतजार कर रही थी. तस्करों के आने तक सभी पुलिसकर्मी हाफ पैंट और लाठी के साथ नदी के किनारे मछली मारने का नाटक कर रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: सांसद हो तो पप्पू यादव जैसा, हर परिवार को साड़ी, लुंगी और 1000 रुपये का मरहम


दरअसल, बेतिया एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. इसके बाद एसपी ने एक टीम को मुस्तैद कर दिया. यूपी से आ रहे नाव से तस्कर रमना में शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश में थे. रमना में शराब की खेप उतारकर तस्कर को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि पुलिस वहां कितनी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है और वो भी मल्लाह के वेश में. 


जैसे ही नदी से कुछ दूरी पर तस्कर आगे बढ़े, वैसे ही मल्लाहों के वेश में पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से 150 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. नवलपुर थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि एसपी शौर्य सुमन की सूचना के बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने की जो रणनीति अपनाई थी, वो सफल रही है. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी रहेगा.


READ ALSO: Bihar: पूर्णिया में बाबर का एनकाउंटर, बिहार पुलिस ने ATS के साथ मिलकर मार गिराया


रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!