Bagaha Train Accident: बगहा में आनंद विहार से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन 04068 की एक बोगी बेपटरी होने से बीती रात हरिनगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, क्योंकि करीब आधी रात को ट्रेन की बोगी और इंजन डिरेल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वैक्यूम ब्रेक लगाया था, जिसके कारण यह घटना हुई. हालांकि रेलवे की तत्परता और समय पर कार्रवाई से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है. आनन फानन में फिलहाल डिरेल हुई बोगी और इंजन को ट्रेन से अलग कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा कर दिया गया.


एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) की मदद से रेलगाड़ी को ठीक कर दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेन को गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं. हालांकि, इस रेल दुर्घटना के बाद सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लिहाजा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में हड़कंप मचा है.


यह भी पढ़ें:कभी एक दूसरे के साथ दी हिट फिल्म, अब भोजपुरी के इन दो स्टार में विवाद!


बता दें कि रेलवे ट्रैक को मरम्मत कर फिलहाल यातायात समेत ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है. इस घटना के कारण दो ट्रेनें प्रभावित जरूर हुईं हैं, जिसमें गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर (05498)-पांच घंटे विलंब से चल रही है. वहीं, नरकटियागंज-गोरखपुर (05450) – लगभग 10 घंटे की देरी से चल रही है. अन्य ट्रेनें रात के समय संचालित नहीं की गई थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. क्योंकि भैरोगंज - हरिनगर रेल्वे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.


रिपोर्ट: इमरान अजीज


यह भी पढ़ें:मिर्ची पाउडर से लैस होगी बिहार पुलिस! सुरक्षा के लिए पिस्तौल के साथ रखेगी ये हथियार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!