Bihar HIV AIDS: नेपाल-थाईलैंड से इंपोर्ट हो रहा एड्स वायरस, पीड़ितों में पुरुष-महिला-बच्चों के साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल
Bihar HIV AIDS: बिहार में एचआईवी एड्स तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. एड्स का शिकार ज्यादातर बाहर विदेशों में करने वाले युवा हो रहे है. उन्हीं के साथ बिहार में विदेशों से एड्स का वायरल इंपोर्ट हो रहा है.
पश्चिम चंपारण: Bihar HIV AIDS: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में एचआईवी एड्स का विस्फोट हो रहा है. विदेशों में काम करने जा रहें लोग गिफ्ट में एड्स लेकर आ रहें है. इसका बड़ा खुलासा तब हुआ जब नेपाल और बैंकॉक से काम करने वाले युवा बड़ी संख्या में संक्रमित होकर वापस अपने देश आए हैं.
दरअसल, पश्चिम चंपारण बेतिया के कई गांव के सैकड़ों लोग एचआईवी एड्स से पॉजिटिव हो गए हैं. इसमें ऐसे मरीज हैं जो नेपाल बैंकॉक गए हुए थे और वहां से एचआईवी पॉजिटिव मरीज बनकर वापस आए हैं. हैरानी की बात यह है कि सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के 40 से 45% युवा एचआईवी एड्स से पॉजिटिव पाए गए हैं. पश्चिम चंपारण बेतिया में कुल एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 583 है. इसमें 20 से 30% युवा वर्ग ही शामिल है. वहीं 17 ऐसे मरीज हैं जो एचआईवी पॉजिटिव के साथ-साथ टीवी के भी मरीज हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar HIV AIDS: बिहार के इस जिले में एड्स का विस्फोट, 3583 लोग हुए पॉजिटिव, मचा हड़कंप
इन मरीजों में एक ट्रांसजेंडर की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है तो वर्तमान में जिले में 3 हजार 583 से ऊपर रजिस्टर्ड एचआईवी संक्रमित हैं. जिसमें 98 प्रतिशत की केस हिस्ट्री असुरक्षित यौन संबंध हैं. पुरुषों के मामले में केस हिस्ट्री लेने पर यह पता चलता है कि कुछ को यह संक्रमण एक से ज्यादा महिलाओं से संबंध रखने से कुछ पुरुषों के होमोसेक्सुअल अर्थात पुरुष से पुरुष के बीच संबंध होने के कारण, कुछ पुरुषों को नेपाल, बैंकॉक या अन्य देशों में घूमने के दौरान संबंध बनाने के कारण. तो वहीं महिलाओं में यह संक्रमण अपने पुरुष मित्र के द्वारा, या एक से ज्यादा पुरुषों से संबंध रखने के कारण हो रहा है.
हैरत की बात तो यह है कि यह मामले सिर्फ वैसे परिवार का नहीं रह गया है जो बाहर मजदूरी और चालक का काम करने जाते है. अब जिला के मध्यम वर्गीय परिवार भी इसके जद में आ गए है. अगर बात करें तो वर्ष 2023 में 394 एचआईवी संक्रमित मिले थे. जिनमें 218 पुरुष, 144 महिला, 02 ट्रांसजेंडर, 08 फीमेल तथा 22 मेल बच्चे शामिल थे.
वहीं इस वर्ष में अगस्त महीने तक ही 306 संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें 184 पुरुष, 99 महिला, 01 ट्रांसजेंडर, 12 फीमेल तथा 11 मेल बच्चे शामिल हैं. लगभग 17 ऐसे संक्रमित मरीज हैं. जिन्हें एचआईवी और टीवी दोनों का संक्रमण हैं. जहां तक पुरुष और महिला की बात है तो उसमें लगभग 20 से 25 प्रतिशत संख्या युवा वर्ग की हैं. जो भविष्य के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी, बेतिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!