Bihar News: काम के लिए अब नहीं छोड़ना होगा बिहार,`चनपटिया मॉडल` का होगा विस्तार
Chanpatia Model: बिहार सरकार बेतिया के `चनपटिया मॉडल` का विस्तार करने जा रही है. इसके लिए भूमि हस्तांतरित की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बेतिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा के पहले चरण में वो पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना के काल दौरान बेतिया डीएम कुंदन कुमार द्वारा बनाए गए 'चनपटिया मॉडल' को देखा. वहीं सीएम नीतीश कुमार के दौरे के बाद अब चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. इसके लिए बाजार समिति परिसर चनपटिया की 29.30 एकड़ भूमि को कृषि विभाग, बिहार द्वारा उद्योग विभाग, बिहार को हस्तांतरित किया जा रहा है.
वहीं चनपटिया स्टार्टअप जोन परिसर के टेक्सटाईल/वस्त्र उद्योग से जुड़ी इकाइयों को विशेष परिस्थिति मानते हुए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति, 2022 के तहत आच्छादित किये जाने एवं तदनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करने के संबंध में स्वीकृति दी गई है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान बिहार के बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार देने के लिए चनपटिया में एक एक स्टार्टअप ज़ोन बनाया गया था. जिसे 'चनपटिया मॉडल' के नाम से जाना जाता है.
'चनपटिया मॉडल' आईएएस कुंदन परिकल्पना थी जो अब धीरे धीरे साकार हो रहा है. कुन्दन कुमार जब बेतिया के डीएम थे ( कोरोना काल) में तब उन्होंने बिहार के बाहर से वापस अपने गृह जिला लौट रहे लोगों के रोजगार को ध्यान में रखकर शुरू किया था. इस स्टार्टअप जोन में आज आपको 50 से ज्यादा उद्यमी मिल जाएंगे. जो पहले बिहार से बाहर दिल्ली, गुजरात मुंबई जैसे बड़े शहरों में काम की तलाश में जाते थे. लेकिन आज वो 'चनपटिया मॉडल' के तहत अपने गांव के नज़दीक ही काम कर रहे हैं. कुन्दन कुमार की इस पहल से अब लोगों को काम की तलाश में अपना घर नहीं छोड़ना पड़ रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!