Bettiah DM: दो दलालों को डीएम ने दौड़ा कर पकड़ा, चेक किया तो मिली सरकारी मोबाइल, फिर खुद का सिर पीट लिया

Bettiah DM: बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने आज दलालों को सरकारी मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए डीएम ने दौड़ लगा दी.

1/5

मोटर यान निरक्षक अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से उनके दो दलाल राजीव कुमार और राजू सिंह वाहन फिटनेस कागजात और टेस्ट ड्राइविंग कागजात तैयार कर मोटी रकम वसूल रहे थे. जिसकी शिकायत डीएम दिनेश कुमार राय को लगातार मिल रही.थी.

2/5

MVI अनूप कुमार आज फिर अपने दोनों दलालों से उगाही करा रहे थे. जिसकी जानकारी डीएम को मिली. फिर डीएम खुद बिना किसी अधिकारियों को सूचित किए मैदान में पहुंच गए. जहां डीएम को देखते ही भगदड़ मच गई, लेकिन डीएम गाड़ी से उतर दौड़ लगाकर खुद दोनों दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

3/5

बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि शिकायत मिली थी मोटर यान निरक्षक अनूप कुमार अपने दलालों के द्वारा अवैध उगाही करा रहे हैं. दलालों को जेल भेजा जा रहा है तो वहीं मोटर यान निरक्षक अनूप कुमार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मौके से डीएम ने एक बोलेरो. एक बाइक का कागजात और मोटर यान निरक्षक का सरकारी मोबाइल बरामद किया है.

4/5

इस पूरे मामले का डीएम दिनेश कुमार राय खुद उदभेदन किया है. जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना और अन्य अधिकारियों की टीम ITI मैदान पहुंची. डीएम के इस कार्रवाई से जिला में हड़कंप मच गया है. जो अधिकारी दलालों के जरिए उगाही कराते है अब उनकी खैर नहीं है.

5/5

बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मोटर यान निरक्षक के दलाल 65 सौ रुपये की उगाही करते हैं. वाहन फिटनेस में पांच हजार की उगाही होती है. ये काली कमाई को मोटर यान निरक्षक अनूप कुमार खुद अपने दलालों के माध्यम से करता था. जिसका पर्दाफाश बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने कर दिया है  .

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link