Bettiah News: नेत्रहीन युवक के जज्बे को जिला प्रशासन ने किया सलाम, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने सपने को किया साकार

Bettiah News: जिंदगी काटो का सफर है, हौसला इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते है, जो रास्ता बनाये वही इंसान है. जी हां यह कहावत बेतिया के एक दिव्यांग पर चरितार्थ हो रही है, जो जन्म से ही दोनों आंख से नहीं देख सकते हैं, लेकिन इनका हौसला बुलंद है और कुछ कर गुजरने का इनमें सपना है. सपने को सच करने के लिए सीएम नीतीश कुमार का उद्यमी योजना इनका सहारा बना है. हम बात कर रहे हैं बेतिया के नौतन प्रखंड के धूमनगर के धुसवा गांव के नागेंद्र प्रसाद का जो दोनों आंख से नहीं देख सकते हैं, दोनों आंख से ये जन्म से ही ब्लाइंड है.

1/8

सपने और हौंसले

भले ही नागेंद्र प्रसाद देख नहीं सकते हैं, लेकिन इनके सपने और हौंसले बड़े है. इन्होंने व्यवसाय कर दूसरे को रोजगार देने का सपना देखा था, जो आज धरातल पर उतर रहा है. इनका सपना साकार हो रहा है. 

2/8

लघु उद्यमी योजना के तहत मिला ऋण

मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत इन्हें ऋण मिला है. अब यह आटा चक्की का व्यवसाय करेंगे और अपने साथ दो लोगों को रोजगार देंगे. नागेंद्र प्रसाद बिना छड़ी के पूरा गांव घूम लेते हैं, घर का काम भी कर लेते है. नोट को छूकर उसका पहचान भी कर लेते हैं. 

3/8

लघु उद्यमी योजना का मिला पहला किस्त

नागेंद्र प्रसाद को लघु उद्यमी योजना के तहत पहला किस्त मिल चुका है, जिससे उन्होंने मशीन खरीदा है. दूसरा किस्त का अब वह इंतजार कर रहें है. 

 

4/8

लघु उद्यमी योजना फार्म

नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह ब्लाॅक गए थे, जहां बीडीओ साहब ने लघु उद्यमी योजना का फार्म भरने के लिए उन्हें प्रेरित किया था. फार्म भरने के बाद अब उन्हें पहला किस्त मिल चुका है. 

 

5/8

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किया धन्यवाद

इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीएम दिनेश कुमार राय को धन्यवाद दे रहे हैं. नागेंद्र प्रसाद सभी दिव्यांग से अपील कर रहें है कि सीएम नीतीश कुमार उनके सपना को पूरा करेंगे.

 

6/8

स्वरोजगार का मिला अवसर

नागेंद्र के पिता हिरालाल प्रसाद और मां शांति देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री की वजह से उनके बेटे को स्वरोजगार करने का अवसर मिला है. अब वह दूसरे को रोजगार देगा यह कहकर माता पिता भावुक हो जा रहे थे. 

7/8

चेक वितरण करते समय भावुक हो गए जिला मुख्यालय

जिला मुख्यालय में डीएम दिनेश कुमार राय ने नागेंद्र प्रसाद को जब चेक वितरण किया तो वह भी भावुक हो गए थे और नागेंद्र प्रसाद के जज्बे को उन्होंने सलाम किया था. 

 

8/8

दिव्यांग और अन्य नौजवानों के लिए वरदान उद्यमी योजना

नागेंद्र प्रसाद की यह कहानी तमाम दिव्यांग और नौजवानों के लिए प्रेरणा है. हौसलों और जज्बे से भरा है सरकार का उद्यमी योजना. दिव्यांग और अन्य नौजवानों के लिए वरदान साबित हो रहा है उद्यमी योजना. इस योजना से दिव्यांग जनों की भी किस्मत बदल रही है. यह बदलते बिहार की तस्वीर है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link