Bettiah News: शहर के दिल का अब अच्छे से रखा जाएगा खयाल, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकता पर! देखिए तस्वीरें

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस ने सुप्रिया रोड के सुरक्षा में ऐसी सुरक्षा चक्रव्यूह की रचना की है, जहां अपराधियों की बात तो दूर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. बेतिया शहर का सुप्रिया रोड शहर का दिल कहा जाता है, यह इलाका जिला की समृद्धि और विकास को दर्शाता है. इस सुप्रिया रोड में बड़े-बड़े मॉल, बैंक, जवेलर्स, होटल, बड़े-बड़े प्रतिष्ठान हैं, जो जिला की समृद्धि को झलकाता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा को लेकर बेतिया पुलिस ने चक्रव्यूह की रचना कर डाली है. सुरक्षा के ऐसे इंतजामात किए गए है की मानो कोहिनूर की सुरक्षा में जांबाज सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं. बता दें, सुप्रिया रोड पांच थानों के बिच बटा हुआ एक समृद्ध व्यवसायिक बड़ा इलाका है, जो सड़क के दोनों किनारे अपनी समृद्धि, सौंदर्यता बिखेर रहा है.

1/8

पांच थाना में क्षेत्र विवाद

पहले यहां सुरक्षा को लेकर पांच थाना में क्षेत्र विवाद रहता था, लेकिन अब बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, एसडीपीओ विवेक दीप ने सुप्रिया रोड का ऐसा सुरक्षा प्लान तैयार किया है, जंहा थाना का क्षेत्र विवाद खत्म हो गया है. अब इस इलाके की सुरक्षा की जवाबदेही पांच-पांच थाना की हो गई है. क्षेत्र खत्म कर दिए गए है. 

2/8

संदिग्ध पर नजर

सुप्रिया रोड पहले पांच थाना में बटा था, नए सुरक्षा प्लान में अब एक किसी थाना की गाड़ी 24/7 गश्त लगाते रहेगी. 112 गाड़ियां सायरन बजाते दौड़ते रहेगी. 112 की बाइक की 6 टीम सायरन बजाते हर संदिग्ध पर नजर रखेगी.

 

3/8

चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे

सुप्रिया रोड पर चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे हर आने-जाने वाले पर नजर रखेगी, तमाम सीसीटीवी की मॉनिटरिंग खुद पुलिस कप्तान ने संभाल रखी है.

 

4/8

क्यूआरटी टीम

बेतिया पुलिस की क्यूआरटी की टीम इस इलाके में कमांडों जैसे निगहबानी कर रही हैं. हरिवाटिका चौक से लेकर मनुआपुल तक पुलिस ने ऐसी सुरक्षा दस्ता खड़ी की है, जिसे भेद पाना आसान नहीं है.

 

5/8

समृद्ध व्यावसायिक इलाका

जिला का यह समृद्ध व्यावसायिक इलाका अब पुलिस के अभेद सुरक्षा कवच में सुरक्षित हो गया है. एक छोर हरिवाटिका चौक पर एक ऑफिसर दल बल के साथ 24/7 खड़े रहेंगे, ठीक उसी तरह दूसरी छोर पर मनुआपुल में एक पुलिस ऑफिसर अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहते हैं.

 

6/8

बैरिकेडिंग

यहां हुई किसी भी घटना पर पुलिस इन दोनों जगहों को बैरिकेडिंग कर बंद कर देगी, ऐसी सूरत में कोई भी अपराधी शहर से बाहर नहीं निकल पायेगा. किसी भी अपराधी का सुप्रिया रोड से निकलना मुश्किल ही नहीं पुलिस ने नामुमकिन कर दिया है.

7/8

मॉक ड्रिल

बीते दिनों एसपी शौर्य सुमन ने अपने अभेद सुरक्षा कवच को आजमाने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया था. अचानक हुए उस मॉक ड्रिल को देख शहर के लोग चौक गए थे. शहर के निगहबानी के लिए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने अपने तेज तर्रार एसडीपीओ विवेक दीप को कमान सौंपी है. 

 

8/8

अभेद सुरक्षा

बेतिया के इस व्यावसायिक इलाके की बेतिया पुलिस के द्वारा की गई किलाबंदी, निगहबानी और अभेद सुरक्षा की चर्चा पुरे शहर में हो रही है. आम लोग सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था देख बेतिया पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link