Home Guard Protest: `काम सिपाही से ज्यादा तो सुविधाएं भी पुलिस जैसी मिलें...`, गृह रक्षकों का प्रदर्शन जारी, निकाला मशाल जुलूस

Home Guard Protest in Bagaha: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में गृह रक्षकों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. गृह रक्षकों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन जारी रखा. इस दौरान गृह रक्षकों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क होकर मशाल जुलूस निकाल अपना विरोध जताया.

1/6

चरणबद्ध आंदोलन

बता दें कि अपनी मांगों के समर्थन में गृहरक्षकों ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को मशाल जुलूस निकाला.

 

2/6

मशाल जुलूस

गृहरक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना के तीसरे दिन पूरे शहर में मशाल जुलूस के साथ भ्रमण करते हुए, सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया.  

3/6

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे गृह रक्षकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष से मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया. 

 

4/6

समान काम के समान वेतनमान

बता दें कि समान काम के समान वेतनमान को लेकर होमगार्ड जवान चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं, जिससे सरकारी दफ्तरों में कार्य व्यवस्था चरमरा गई है.

 

5/6

गृह रक्षकों की मांगें

प्रदर्शनकारी जवान अशोक शुक्ला ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

 

6/6

सुविधाएं

अशोक शुक्ला ने कहा कि सरकार हमें बिहार पुलिस और बीएमपी की तर्ज पर सारी सुविधाएं मुहैया कराये. (इनपुट - इमरान अजीज) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link