Bihar Crime: कहां है शराबबंदी? महिला तस्कर खुद कर रही होम डिलीवरी

Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामनगर पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. दरअसल रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 धागड़ टोली मोहल्ले में रामनगर पुलिस और एएलटीएफ टीम की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है.

1/5

कारोबारी फरार

हालांकि, इस दौरान कारोबारी पुलिस टीम को देखते ही भागने में सफल हो गया है. फरार शराब कारोबारी की पहचान सुशीला देवी पति कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई है. 

 

2/5

पुलिस छापेमारी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर धागड़ टोली में सघन छापेमारी की, जहां पुलिस को छापेमारी में 64 पीस, 8 पीएम, 5 रॉयल स्टेज, कुल 14.895 लीटर शराब बरामद की गई है.

 

3/5

महिला तस्कर

इन शराबों को महिला तस्कर खुद होम डिलीवरी करती थी. रामनगर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि बरामद शराब मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. शीघ्र ही आरोपी महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

4/5

शराबबंदी

बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून 2016 से ही लागू है, लेकिन आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है और पुलिस की कार्रवाई होती है. 

 

5/5

गोरखधंधे

राज्य में शराब तस्कर महिलाओं को आगे कर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, राज्य में पुलिस डाल-डाल पहरेदारी में जुटी हैं, तो वहीं तस्कर पात-पात शराब खपाने से बाज नहीं आ रहे हैं. (इनपुट - इमरान अजीज) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link