Nitish Kumar Yatra: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, युद्धस्तर पर चल रही तैयारी, गांव में लगा कैंप

Bettiah Nitish Kumar Yatra: 23 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर बेतिया डीएम दिनेश कुमार तैयारियों में लगे है. सीएम नीतीश कुमार की बेतिया में यात्रा प्रस्तावित है.

1/5

बेतिया: Bettiah Nitish Kumar Yatra: बिहार के बेतिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. 23 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. 

 

2/5

नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर बेतिया डीएम दिनेश कुमार तैयारियों में लगे है. सीएम नीतीश कुमार की बेतिया में यात्रा प्रस्तावित है. मझौलिया प्रखंड के धोखरहा पंचायत के शिकारपुर गांव का सीएम नीतीश कुमार भ्रमण करेंगे रमना के ऑडिटोरियम में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. 

 

3/5

उसके बाद जिला मुख्यालय में योजनाओं का समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन शिकारपुर में युद्ध स्तर पर तैयारी की है. डीएम दिनेश कुमार लगातार गांव का भ्रमण कर रहें है. गांव में दो-दो बार जन कल्याणकारी योजनाओं का अभी तक स्टॉल लगाया जा चुका है. 

 

4/5

गाँव के सभी ग्रामीणों की एक एक समस्या दूर की जा रही है. इसके लिए गांव में कैंप लगाए जा रहें है. शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, मनरेगा, राजस्व, पशुपालन, आरटीपीएस, क़ृषि, महिला हेल्पलाइन, उद्योग विभाग, आयुष्मान कार्ड, खाधआपूर्ति, बाल विकाश आदि सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए है ताकि किसी ग्रामीण की कोई समस्या न रहें सीएम के आगमन को लेकर गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है .

 

5/5

पार्क से लेकर सड़क तलाब तक की साफ सफाई की गई है. गांव के लोगों का कहना है कि दवा का वितरण गांव में किया जा रहा है. सभी सुविधा गांव में विभागों के द्वारा देने की कोशिश जारी है. इनपुट- धनंजय द्विवेदी

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link