Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुलिसवालों ने किया नमन, दो मिनट का मौन और श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बगहा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

1/5

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज शहीदों की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न सरकारी कार्यालयों में किया गया. पुलिस मुख्यालय में जहां बगहा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखा.

2/5

वहीं एसएसबी 21 वीं और एसएसबी 65 वीं बटालियन के जवानों औऱ हड़ताल पर आंदोलनकारी होमगार्ड जवानों ने भी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट की.

3/5

बता दें कि भारत में हर साल 30 जनवरी और 13 मार्च को शहीद दिवस मनाने की परंपरा है. जहां 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की याद में राष्ट्रीय स्तर पर शहीद दिवस मनाया जाता है.

4/5

वहीं 13 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश सरकार द्वारा लाहौर जेल में फांसी देने की वजह से इनके शहादत दिवस के रूप में शहीद दिवस मनाया जाता है. इन तीनों ने ब्रिटिश शासन से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपनी जान को न्यौछावर कर दिया था.

5/5

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के प्रति हमें अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिवस है. साथ ही देश की एकता, अखंडता के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है .

इनपुट- इमरान अजीज

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link