Bettiah News: बेतिया में पुलिस ने दो करोड़ की चरस 13 मार्च, 2024 दिन बुधवार को बरामद किया है. बरामद चरस 10 किलोग्राम है. एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नरकटियागंज के एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस दिल्ली ले जा रहा था. गुप्त सुचना के पर पुलिस ने चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्कर मोहम्मद सगीर रामनगर का बताया जा रहा है. शिकारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई की है. नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया गिरफ्तार तस्कर रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


28 दिसंबर, 2023 को 10 किलोग्राम चरस बरामद


बेतिया पुलिस (Bettiah Police) ने 28 दिसंबर, 2023 दिन गुरुवार को 10 किलोग्राम चरस बरामद किया था. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बतायी जा (Smugglers Arrested in Bettiah) रही थी. इस दौरान पुलिस ने 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया (Smugglers Arrested in Bettiah) था. बेतिया पुलिस ने मेहंदिया बारी रोड से दो बाइक पर सवार संदिग्ध को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पांच-पांच किलोग्राम चरस बरामद किया था. गिरफ्तार (Smugglers Arrested in Bettiah) तीनों तस्करों का नाम क़ासिम आलम, बलिस्टर मियां और अब्दुलगनी मियां बताया गया था.


यह भी पढ़ें:नवादा में लूट की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा और चोरी की 2 बाइक बरामद


बेतिया रेलवे स्टेशन (Women Arrested in Bettiah) के प्लेटफार्म नंबर एक से पुलिस ने 6 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार की रात तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया था. इनके पास से करीब 4.5 किलोग्राम चरस बरामद किया गया था. गिरफ्तार महिलाओं में एक पंजाब की रहने वाली एक महिला भी शामिल थी. पुलिस के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं (Women Arrested in Bettiah) पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया था.


 



रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी