बिहार में एलियन जैसे बच्चे का जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस
Bettiah: बिहार में एलियन जैसे बच्चे का जन्म हुआ है! यह बच्चा करीब-करीब फिल्मों में दिखाए जाने वाले एलियन की तरह है. इस विचित्र बच्चे को देखने के लिए बेतिया के अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस बुलाकर सभी को हटवाया गया.
Bettiah: बेतिया में एक ऐसा विचित्र बच्चा पैदा हुआ कि जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए. ऐसे विचित्र बच्चे की जन्म के बारे में जिसने भी सुना वह उसे देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गया. जब लोगों ने इस नवजात बच्चे को देखा तो हैरान हो गए. कुछ लोगों ने कहा कि यह एकदम एलियन जैसा दिखाई देता है, क्योंकि वह पूरी तरह से फिल्मों में दिखाए जाने वाले एलियन की तरह है. वहीं, इस बच्चे की मां की तबीयत ठीक है. मगर, बच्चे की हालात ठीक नहीं बताई जा रही है. बच्चे का बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
जिस बच्चे का की चर्चा हो रही है, इसका पूरा शरीर स्किन के बजाय प्लास्टिक जैसा है. आंखे आंगारे जैसी है और नाक नहीं है. दांत भी निकले हुए हैं. दरअसल, बेतिया के रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 जुलाई, 2024 दिन बुधवार इस बच्चे का जन्म हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर के खटौरी पंचायत के खटौरा गांव निवासी राजेश मुसहर की पत्नी रीमा देवी ने इस बच्चे को जन्म दिया है.
रामनगर PHC के मेडिकल ऑफिसर डॉ. चन्द्रभूषण ने बताया कि इस बच्चे में जन्मजात विकृति है. इसे कन्जेनाइटल डिफॉर्मेटी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि नवजात के शरीर पर स्कीन नहीं है. पैदाइशी दांत निकल आए हैं और आंख-कान भी नहीं है.
वहीं, एलियन जैसे बच्चे के जन्म की खबर पूरे बिहार में चर्चा हो रही है. बेतिया में उसे देखने वाला का तांता लगा है. यहां तक की अस्पताल में भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस तक को बुलाना पड़ गया था.