Bettiah News: स्कूल को शिक्षा का मंदिर...शिक्षक को बच्चों का भविष्य संवारने वाला भगवान कहा जाता है...मगर, जब वही भगवान भस्मासुर बन जाए और क्लास में पढ़ाने के बजाय बेवजह की बातें करने लगे तो उस शिक्षक में शैतान नजर आने लगता है. कुछ ऐसा ही मामला बेतिया के बेशर्म गुरुजी का सामने आया है. यहां पर क्लास रुम में पढ़ाने के बजाय छात्रों-छात्राओं से सुहागरात की चर्चा करता है. आइए पूरा मामला जानने की कोशिश करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मामला मझौलिया के शेख पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां शिक्षक गेनालाल शर्मा छात्राओं के साथ गंदी गंदी बात करता है. शिक्षक पर आरोप है कि वह छात्राओं को सुहागरात के बारे में बताता है. पीरियड्स पर चर्चा करता है कि कब किस लड़की का आने वाला है. कब आएगा. 


इतना ही नहीं शिक्षक पर यहां तक आरोप है कि वह मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात कैसे मनाई जाती है, इस पर भी चर्चा करता है. बकायादा ब्लैक बोर्ड पर चित्र बनाकर समझाता है.  शिक्षक गेनालाल शर्मा पर आरोप है कि क्लास में वह हिन्दू मुस्लिम करते है. बोर्ड पर अश्लील चित्र बना छात्रों को पढ़ाते है.


शिक्षक की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर छात्रों ने अपने घर शिकायत कर दी. इसके बाद 12 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को विद्यालय में छात्राओं के अभिवावक पहुंचे और जमकर हंगामा किया और स्कूल में तालाबंदी कर दिया. छात्र-छात्राओं और उनके अभिवावक शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:Begusarai News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाने वालों पर होगी कार्रवाई


वहीं, सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजूल रहमान ने बताया कि छात्र-छात्राओं से बात की गई है शिक्षक दोषी है, उनका वेतन आज से ही रोक दिया गया है. निलंबन के लिए पत्र वरिय पदाधिकारियों को भेज दिया गया है.


रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी


यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह नया धमाका, 'भतार लागे सीढ़ी नियन' यूट्यूब पर ट्रेंड


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!