बगहा: मौनी अमावस्या के दिन यूपी के प्रयागराज में संगम पर नहाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं यूपी की तरह बिहार में भी एक त्रिवेणी संगम है. जहां मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हम बात कर रहे हैं बिहार के बगहा में स्थित त्रिवेणी संगम की. बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन जहां लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. यहां का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था मानो सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्य उत्तर प्रदेश और नेपाल के लोग भी यहां स्नान करने के लिए आए हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगम स्थल पर भीड़ इतनी ज्यादा कि तीन-तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें देखने को मिली. स्नान के लिए सुबह से ही लोगों का संगम पर आना शुरू हो गया था. त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और गौ दान किया. वहीं भीड़ को देखते हुए वाल्मीकिनगर में पुलिस बल व SSB जवानों की तैनाती भी की गई थी.  प्रयागराज महाकुम्भ में हुईं भगदड़ के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर में भी अलर्ट जारी किया गया था.


ये भी पढ़ें- BPSC Protest: पटना में होगा बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान, परीक्षा रद्द करने की मांग


ब्रह्म मुहूर्त में लोग गंडक नदी के संगम में डुबकी लगाने के लिए बेताब दिखे. श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु, भगवान शिव और सूर्य देव की पूजा की. नेपाल से सटे होने के कारण वहां से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाल्मीकि नगर के आए थे, साथ ही, उत्तर प्रदेश के अन्य सीमावर्ती जिलों से भी लोग संगम पर स्नान करने आये थे. जिसके चलते भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी.


इनपुट- इमरान अजीज


 बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!