Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक बार फिर रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी बढ़ गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटके जानवर ने किसानों पर एकाएक हमला कर दिया. हालांकि, जंगली जानवर के हमले में लोग बच निकले लेकिन इसी दौरान किसान के पालतू पशु की मौत हो गईं. जंगली जानवर के हमले से बाल-बाल बचे किसान और महिलाओं में दहशत का माहौल हैं. ग्रामीण बाघ के हमले की आशंका जता रहे हैं, तो वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ नहीं किसी अन्य जंगली जानवर द्वारा हमले का दावा किया है. यह घटना रामनगर के डैनमरवा हरिजन टोली इलाके की है, इस घटना के बाद लोग डरे और सहमे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 300 बच्चों की जान से किसने की खिलवाड़? 2013 में 23 नौनिहालों की हो गई थी मौत


ग्रामीणों की माने तो गांव से सटे सरेह में बकरी चराने और खेती-किसानी के दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया, बाघ के हमले में ग्रामीण तो बच निकले लेकिन एक बकरे को उसने मार डाला. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. उधर गांव के लोगों ने एकजुट होकर लाठी-डंडे और भाला-बरछी से लैस होकर खेत की झराई की जहां एक महिला पशुपालन की खस्सी मरा हुआ मिला, जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.


मौके पर पहुंचे VTR के रामनगर रेंजर विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण बाघ होने की बात कर रहें हैं, लेकिन पगमार्क स्पष्ट नहीं हो रहा है. ऐसा लग रहा है जंगली सियार या किसी अन्य जानवर नें हमला कर बकरे को मार दिया हो. वन विभाग की टीम ट्रेकिंग कर जानवर का पता लगा रही है. लोगों को सतर्क रहने के अलावा झुंड में खेतों की ओर जाने का सलाह दिया गया है.


बता दें कि बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से बाघ भटककर विगत दिनों रामनगर के मोतीपुर पुल होते मसान नदी के रास्ते रामनगर के कई इलाकों में विचरण करते देखा गया था. हालांकि, VTR जंगल के CF डॉ. नेशामणी के ने मामले को गंभीरता से लिया और रेस्क्यू टीम ने लगातार ट्रेकिंग कर बाघ को पुनः VTR जंगल की ओर 4 दिनों की मशक्कत के बाद वापस लौटाने में वन विभाग की टीम कामयाब हुईं. 


ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: मिथिला वासी बसंत पंचमी के दिन देवघर में भोलेनाथ को अर्पित करेंगे तिलक, जानें महत्व


क्या एक बार फिर बाघ VTR जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा है. यह तो पगमार्क के आधार पर टाइगर टेकर रेस्क्यू के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, लेकिन कुछ भी हो फिलहाल रामनगर इलाके के ग्रामीणों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं है और जंगल से भटके जानवर को लेकर लोग सकते में आ गए हैं. 


इनपुट - इमरान अजीज


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!