Bihar News: पत्नी नहीं आई तो कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा... बीवी को वापस बुलाने के लिए 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया युवक
Bihar News: बिहार के बेतिया में शुक्रवार को पत्नी के मायके जाने पर एक पति 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मैं नहीं उतरूँगा. इस टावर पर से कूद जाऊंगा.
बेतियाः फिल्म शोले में धर्मेंद्र ने बसंती के लिए टंकी पर चढ़कर गांव वालों को इकठ्ठा कर लिया था. ऐसा ही कुछ बिहार के बेतिया में पत्नी के लिए पति ने किया है. दरअसल, रात के अंधेरे में टावर के 140 फिट ऊंचाई पर चढ़कर एक पति ने खूब बवाल किया है. घटना नौतन थाना अंतर्गत खड्डा कुंजलहि वार्ड नंबर दस की बताई जा रही है.
गांव के छबिलाल चौधरी की पत्नी मायके चली गई है. जिससे नाराज पति रात के अंधेरे में टावर के 140 फीट ऊंचाई पर जाकर बैठ गया और फिर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी तब तक मैं नहीं उतरूँगा. इस टावर पर से कूद जाऊंगा. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बहुत समझाया फिर रात में ही उसकी पत्नी को बुलाने के लिए परिजनों को भेजा गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा, 'प्रदेश में पहले कुछ नहीं होता था'
वहीं काफी समझाने के बाद छबिलाल चौधरी को पुलिस नीचे उतर पाई है. नीचे उतरने के बाद पता चला कि छबिलाल चौधरी नशे में भी धुत है. प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया है कि उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई है. युवक की मेडिकल जांच करवाई गई है.
फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. 140 फीट की ऊंचाई पर बैठकर युवक ने खूब हंगामा किया और रात भर लोग जगे रहें. आखिरकार युवक की पत्नी को पुलिस को बुलाना पड़ा. अभी दोनों थाना में मौजूद है. पत्नी के लिए पति ने जान हथेली पर रख जमकर ड्रामा किया है. देखने वालों की सांस अटक गई थी. पुलिस को कुछ सूझ नहीं रहा था तो टॉर्च की रौशनी से उसको नीचे उतार दिया.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!