JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, jeeadv.ac.in पर चेक करें पूरा एग्जाम शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12541091

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, jeeadv.ac.in पर चेक करें पूरा एग्जाम शेड्यूल

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई है. इस आईआईटी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार पूरा एग्जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. 

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित, jeeadv.ac.in पर चेक करें पूरा एग्जाम शेड्यूल

JEE Advanced 2025 Schedule Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने सोमवार, 2 दिसंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जेईई एडवांस 2025 में दो पेपर शामिल होंगे: पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2 के लिए परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर टाइम टेबल और अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 

JEE Advanced 2025 एग्जाम शेड्यूल
जेईई एडवांस्ड इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए एक एंट्री गेट है. JEE Advanced 2025 के ऑफिशियल एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी.  पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद पेपर 2 होगा, जो सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "जेईई (एडवांस्ड) 2025 रविवार, 18 मई, 2025 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल होंगे. दोनों पेपरों में उपस्थित होना जरूरी है."

5 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इससे पहले आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्रता मानदंड साझा किए थे. भारतीय नागरिकों के लिए जेईई एडवांस्ड के लिए 5 पात्रता मानदंड हैं, जिसमें जेईई मेन 2025 में परफॉर्मेंस, एज लिमिट, नंबर ऑफ अटेम्प्ट, 12वीं की परीक्षा में अटेंडेंट और आईआईटी में पहले प्रवेश शामिल हैं. 

इसके अलावा हाल ही में संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने जेईई एडवांस के लिए पहले के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बहाल करने का फैसला किया, जिससे उम्मीदवारों को केवल दो बार परीक्षा देने की परमिशन मिली है.

आईआईटी कानपुर द्वारा अप्रैल 2025 में जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है. केवल जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स और एडमिट कार्ड जारी करने की डेट समेत तमाम डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगा. 

Trending news