Jharkhand Election Result: पश्चिम सिंहभूम में मतगणना की तैयारी पूरी, जनता में परिणाम जानने की उत्सुकता बरकरार, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज
Jharkhand Election Result: विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर जहां एक तरफ जनता में भारी उत्सुकता है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज है. पश्चिम सिंहभूम के पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
पश्चिम सिंहभूमः Jharkhand Election Result: झारखंड की पश्चिम सिंहभूम की पांच विधानसभा में हुए मतदान के बाद कल 23 नवंबर शनिवार के दिन चाईबासा के मतगणना केंद्र में मतों की गिनती की जाएगी. इसको लेकर चाईबासा के महिला कॉलेज में मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चाईबासा में जिन पांच विधानसभा की मतगणना होगी इसमें चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर और मझगाँव विधानसभा शामिल है.
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर जहां एक तरफ जनता में भारी उत्सुकता है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज है. पश्चिम सिंहभूम के पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें से चाईबासा में पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ भी शामिल हैं. झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दीपक बिरुआ पिछले तीन बार से चाईबासा में विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं और 15 साल से चाईबासा में विधायक हैं. इस बार पहला मौका था जब उन्हें हेमंत सरकार में उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला था. इस बार चाईबासा में उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू से है.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Mukhyamantri: हेमंत सोरेन या फिर बाबूलाल मरांडी... कौन बनेगा झारखंड का झंडाबरदार
इसके अलावा पूर्व मंत्री सह मौजूदा सांसद जोबा मांझी के बेटे जगत मांझी की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. मनोहरपुर से झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे जगत माझी को आजसू प्रत्याशी डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई से कड़ी टक्कर मिल रही है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर को देखते हुए लोग बता रहे हैं कि इस बार जोबा मांझी के बेटे की जीत पर पक्का कह पाना फिलहाल नामुमकिन जैसा लगने लगा है. क्योंकि एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी दिनेश डॉ चन्द्र बोयपाई भी चुनाव में जीत की दहलीज पर के नजदीक नजर आ रहे हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा की भी प्रतिष्ठा कोड़ा दंपत्ति के गढ़ माने जाने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा में दांव पर है. कांग्रेस में रहते हुए जिस सोनाराम सिंकू को गीता कोड़ा ने पिछली बार चुनावी मैदान में उतार कर उसे जीत दिलाने में मदद की थी. उसी के खिलाफ इस बार भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु से है. यहां भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
इसके अलावा चक्रधरपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड, झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई में जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला है. इसके अलावा मझगांव में भी झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति को भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई से कड़ी टक्कर मिल रही है. सभी विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. अब लोग ईवीएम मशीन के खुलने के साथ साथ तेजी से आने वाले रूझान और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो पश्चिम सिंहभूम में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ हो चुका था. लेकिन इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला पांचों विधानसभा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यही वजह है कि लोग मतगणना के परिणाम जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. क्या एनडीए फिर से पश्चिम सिंहभूम के पांचो सीटों पर वापसी करेगी या फिर इस बार भी एनडीए का सूपड़ा साफ होगा, यह देखना मतगणना के दिन काफी दिलचस्प होगा, प्रत्याशी और जनता की निगाहें मतगणना के नतीजे पर 23 नवंबर को टिकी रहेगी.
इनपुट - आनंद प्रियदर्शी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!