रांची: झारखंड के रांची के बहेरा टोली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल सैनिक का शव गांव पहुंचते ही सैनिक की पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. सैनिक की पत्नी की भी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैनिक की पत्नी का नाम मनीता उरांव था. महिला ने कुएं में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मनीता उरांव के पति बजरंग उरांव फौज में कार्यरत थे. 


मिली जानकारी के अनुसार बजरंग उरांव जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे. 30 दिसम्बर को बजरंग उरांव की गिर अचानक गिर जाने के बाद मौत हो गई थी. एक जनवरी को सैनिक बजरंग उरांव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था लेकिन इस दुख को उनकी पत्नी नहीं झेल पाई.