यादवेंद्र/चतरा: कहा जाता है दुनिया में भगवान है तो शैतान भी है और शैतान का डर हर इंसान को होता है. आपने अब तक फिल्मों में अजीब-अजीब शैतानों की कहानियां सुना होगा. लेकिन शैतान की भटकती आत्मा ने पूरी इलाके को श्मशान सा माहौल कर दिया है. दरअसल, एक ऐसा मामला चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के मेराल गांव में देखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चतरा के इस गांव में इन दिनों चुड़ैल को लेकर अजीब सा आतंक फैला हुआ है. इस गांव के रहने वाले बेहद आंतकित हैं. उनका कहना है कि उनके गांव के स्कूल और पंचायत भवन में भूत प्रेत और चुड़ैल डेरा जमाए हुए हैं, जिसकी वजह से एक लड़की की मौत हो चुकी है. यहां के लोग बेहद भयभीत हैं. शाम ढलते ही गांव में श्मशान जैसा सन्नाटा पसर जाता है. सब लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं.


मेराल गांव का कोई व्यक्ति काम के सिलसिले से गांव से बाहर जाता है तो सूरज ढलने से पहले गांव चला आता है. इसके बावजूद गांव वाले रात को सुकून से सो नहीं पाते और अध जगी कच्ची नींद में सोते हैं, जिसकी वजह से कई लोगों का दावा है कि उन्हें रात भर अजीब आवाजें सुनाई देती है. कुछ लोगों को यहां तक मानना है कि चुड़ैल दिन में भी दिखाई देता है. लोगों के चेहरे पर अजीब तरह का खौफ दिख रहा है.


ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक लड़की की मौत हो गई. उसके बाद गांव में सब कुछ बदल गया. गांव के लोगों को मानना है कि गांव के पास वाले स्कूल और पंचायत भवन में चुड़ैल जमकर थिरकती और नाचती है. लोगों पर दहाड़ती है और रात भर पूरे इलाके में तांडव मचाती है. रात भर स्कूल और पंचायत भवन के दरवाजे खिड़कियों को भटकती है. 


रात में स्कूल और पंचायत भवन के पास आने से लोगों को खा जाने की धमकी भी देती है. लोग बताते हैं कि चुड़ैल रात भर कभी महिला का तो कभी पुरुष का भेष बदलकर पूरे गांव में खूब तांडव मचाती है. वे बताते हैं कि घटना एक या दो दिन का नहीं है हर रोज एक ही स्थिति है.