पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार चली गई है. बिहार में अब तक के सबसे ज्यादा 34 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 801 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए मिले मामलों में रोहतास में 13, खगड़िया में 11, मधुबनी में 3, गोपालगंज में 2, पूर्णिया, सारण, सिवान, भागलपुर और पटना में 1-1 मामले मिले हैं. 


बता दें कि, राज्य में अब तक 382 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 37 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है और 6 लोगों की अब तक मौत हुई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सबसे अधिक 115 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं. जबकि, पटना में 73, बक्सर में 56, नालंदा में 51, रोहतास में 72 और सीवान में 34 मामले प्रकाश में आए हैं.


इसके अलावा कैमूर में 32, गोपालगंज में 22 मरीज, भोजपुर से 20, भागलपुर में 26, बेगूसराय में 40, मधुबनी में 29, खगड़िया में 16 मामले, औरंगाबाद में 15, पश्चिमी चंपारण में 11, पूर्वी चंपारण में 14, नवादा में 13, सारण और सहरसा में 10 मामले, किशनगंज, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में 9-9, शेखपुरा और गया में 8, अरवल में 11 मामले, सीतामढ़ी में 7 मामले मिले हैं.


इसके अलावा दरभंगा व कटिहार में 16-16, जहानाबाद में 5, बांका में 7, वैशाली, अररिया, लखीसराय में 4-4, शिवहर में 3, मधेपुरा में 9, पूर्णियां और सुपौल में 4 मामले मिले हैं.