Madhubani: बिहार के मधुबनी में अस्पताल के कर्मियों की भारी लापरवाही के कारण पूरे स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई. कर्मी ने टेटनेस सुई के बदले मरीज को एंटी-रैबीज इंजेक्शन दे दिया. मामला बाबूबरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. बाबूबरही में मंगलवार को एक गर्भवती महिला को टेटनस (Tetanus) रॉकसइड सुई के बदले कुत्ता काटने का सुई एंटी-रैबीज वैक्सीन (Anti-Rabies Vaccine) लगा दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी उक्त महिला के ससुर रंजीत राय को हुई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. तब जाकर अस्पतालकर्मी हरकत में आए और उक्त महिला को चिकित्सक के निगरानी में कुछ देर अस्पताल में ही रखा गया. 


यह भी पढ़ें:- मधुबनी में नाबालिग गूंगी लड़की से गैंगरेप के बाद हैवानों ने फोड़ी उसकी आंखें, हालत नाजुक


बता दें कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना (PM Janani Suraksha Yojna) के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर शिविर लगाया जाता है. इसी शिविर में प्रखंड क्षेत्र के घोघौर गांव निवासी रंजीत राय अपनी पत्नी के साथ बहु संजू देवी को इलाज करवाने अस्पताल में आया था, जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर स्वरूप दत्ता ने आयरन (Iron) की गोली व टेटनस वैक्सीन (Tetanus) लिखा. 


उक्त पर्ची को लेकर दवा काउंटर पर केमिस्ट को दिया. बताया कि केमिस्ट ने पर्ची को पढ़कर कुछ देर रख दिया. फिर कर्मी ने कहा पेशेंट को बुलाइए. पेशेंट को आने के बाद वहां पर टेटनस रॉकसइड सुई की जगह कुत्ता काटने वाला एंटी रैबीज वैक्सीन (Anti-Rabies Vaccine) लगा दिया गया. 


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि उक्त महिला को चिकित्सक के निगरानी में कुछ देर रखा गया, वह ठीक हैं. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को लगने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा. हालांकि, उक्त केमिस्ट को प्रभारी द्वारा डांट फटकार भी लगाई गई. अस्पतालकर्मी की लापरवाही से गर्भवती महिला के साथ एक बड़ी घटना हो सकती थी.
इनपुट:- बिन्दु भूषण ठाकुर