बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले में एक घर की छत पर बुधवार देर रात से पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए देखा गया। इसके बाद आज सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है। झंडे को जब्त करने के साथ ही आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


यह मामला बिहारशरीफ शहर के वार्ड नंबर-36 के जामा मस्जिद के पास खरादी मुहल्ले का है। जहां एक घर की छत पर खुलेआम पाकिस्तानी झंडा लहाराये जाने के बाद से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। पाकिस्‍तानी झंडा लहराने का आरोपी अनवारुल हक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जिला प्रशासन ने अनवारुल हक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।


स्‍थानीय लोगों ने मांग की है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे।