Assam STF: असम एसटीएफ ने पिछले 2 वर्षों में काबिले तारीफ किया है. एक तरफ पिछले 15 वर्षों में जहां सिर्फ 111 ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था, पिछले दो वर्षों में 254 सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया है.
Trending Photos
Assam STF Operation: असम एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी ग्रुप के स्लीपर सेल का पर्दाफाश किया है. सीनियर आईपीएस अफसर पार्थ सारथी महंता के नेतृत्व में असम STF ने हाल ही में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के सहयोगी समूह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के स्लीपर सेल मॉड्यूल्स का भंडाफोड़ कर दिया है. इन मॉड्यूल्स को हाल ही में पूर्वी भारत में आतंकी हमले के लिए एक्टिव किया गया था. असारुल्लाह बांग्ला टीम समूह बांग्लादेश आधारित है.
असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पिछले दो सालों में कई सफल ऑपरेशनों की वजह से चर्चा में रही है. 2008 में बनाया गया यह स्पेशल यूनिट शुरुआती सालों में ज्यादा एक्टिव नहीं थी लेकिन अब, दो सालों में यह एक मजबूत 'स्ट्राइक फोर्स' के तौर पर बनकर उभरी है. STF के ऑपरेशनों की कामयाबी दर तेजी से बढ़ी है. 2023-2024 में 254 सफल ऑपरेशन किए गए, जबकि अक्टूबर 2008 से फरवरी 2023 तक सिर्फ 111 ऑपरेशन हुए थे. गिरफ्तारियों की संख्या भी चार गुना बढ़कर 482 हो गई है.
मार्च 2023 से दिसंबर 2024 के बीच STF ने 152 ऑपरेशन किए, जिसमें 13 किलो से ज्यादा हेरोइन, लगभग 4,000 किलो गांजा और हजारों साइकोट्रॉपिक टेबलेट जब्त की गईं. STF ने आतंकी और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ भी अपनी कार्रवाई बढ़ाई है. मार्च 2023 से दिसंबर 2024 के बीच ISIS, ULFA, और माओवादी समूहों के 21 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही वन्यजीवों की तस्करी, नकली मुद्रा और सोने की तस्करी के मामलों में भी कार्रवाई की गई. हाथी दांत, गैंडे के सींग और 20 किलो नकली सोने का माल बरामद किया. इसके अलावा 63.88 लाख रुपये नकद जब्त किए गए.
STF ने बर्मी सुपारी और तंबाकू के प्रोडक्ट्स की अवैध तस्करी पर भी कार्रवाई की, जिसमें 57000 किलो सुपारी और 2.2 लाख तंबाकू पैकेट जब्त किए गए. इस पर 5.71 करोड़ रुपये का टैक्स जुर्माना लगाया गया. असम एसटीएफ 18 लोगों को अवैध गतिविधियों में शामिल पाया, जिनमें बांग्लादेश और म्यांमार से घुसपैठ करने वाले लोग भी शामिल हैं. विशेष डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा,'भारत को नुकसान पहुंचाने वाले पड़ोसी देशों से ही आएंगे. चाहे वह कश्मीर हो या पंजाब, दुश्मन का रास्ता पड़ोसी देशों से ही होगा.'