Kailash Vijayvargiya Statement: `नीतीश कुमार बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़कियों जैसे`, बीजेपी का साथ छोड़ने पर कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार सीएम को घेरा
Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सरकार बना ली है. नीतीश 5 साल के बाद आरजेडी के साथ आए हैं.
Kailash Vijayvargiya attacks CM Nitish Kumar: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर जमकर बरसे हैं. बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़कियों जैसे हैं, वो कब किसका हाथ छोड़ दें नहीं पता. बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सरकार बना ली है. नीतीश 5 साल के बाद आरजेडी के साथ आए हैं.
बीजेपी ने नीतीश कुमार के इस कदम को अवसरवादी करार दिया, जो अब एक सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें आरजेडी के अलावा, कांग्रेस और वामपंथी बाहर से समर्थन दे रहे हैं. नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.
नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ जाने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'जिस दिन बिहार की सरकार बदली, उस दिन मैं विदेश में था. तो किसी ने बोला कि ये तो हमारे यहां होता कि लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री भी ऐसे ही हैं. पता नहीं कब किससे हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें.
कहा जाता है कि नीतीश कुमार ने एनडीए से इस वजह से नाता तोड़ा, क्योंकि उन्हें संदेह था कि बीजेपी राज्य में अपनी ताकत बढ़ा रही है. जेडीयू इस बात से आशंकित थी कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद उसे छोड़ सकती है और अपना मुख्यमंत्री स्थापित करने के लिए 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ सकती है.
विपक्ष में कई नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार का उद्देश्य उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है और एनडीए छोड़ने के समय ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर