Bihar Crime News: बिहार के छपरा में आरजेडी नेता का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुनील राय का मंगलवार तड़के अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी स्कॉर्पियो कार में आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोट्स के सुनील राय के पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह किसी ने फोन कर उनके बेटे को बाहर बुलाया. उन्होंने बताया कि सुनील जब घर के पास स्थित अपने ऑफिस के करीब पहुंचे तो सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींच लिया और अपनी कार में बिठा मौके से फरार हो गए.


बताया जा रहा है कि यह सारी घटना सुबह 4 बजकर 35 मिनट के करीब हुई. इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो वह मौका-ए-वारदात पर पहुंची और जांच में जुट गई.


पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहुंचे और सुनील कुमार को जबरन खींचकर एक स्कॉर्पियो में बैठा रहे हैं.


सुनील राय के पिता ने किया किसी से दुश्मनी से इनकार
सुनील राय के पिता ने बेटे की किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिसने सुबह फोन किया वह मेरे बेटे को जानता था. तभी मेरा बेटा उससे मिलने बाहर गया.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे