नई दिल्लीः किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में उतरीं शाहीन बाग की बिलकिस दादी का जिक्र हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक वीडियो में किया था. अब कंगना के उस वीडियो पर दादी की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें दादी ने कहा कि वो भी हमारी बेटी है जो हमें नासमझ कह रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bilkis Dadi से पूछा गया सवाल
दादी से पूछा गया कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो में आपका जिक्र किया है उस पर आपको क्या कहना है. तब शाहीन बाग की दादी ने कहा, 'वो भी हमारी बेटी है. हमें नासमझ कह रही है.जब हम बच्चे पैदा करना जानते हैं, उन्हें लिखाना-पढ़ाना जानते हैं तो वैसे ही थोड़ी बैठे हैं. हमें देश की भी चिंता है.'


ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut ने फिर कसा प्रियंका और दिलजीत पर तंज, किसानों पर कही ये बा


'हम देश बचाने के लिए बैठे थे'
दादी ने आगे कहा, 'मैंने आज तक कंगना को नहीं देखा है. हम 100-100 रुपए में नहीं बैठते, हम देश बचाने के लिए बैठे थे. किसान की बेटी हूं, किसान की बहू हूं. देश को समेटने के लिए बैठी थी. उम्र पाई है, सफेदी वैसे ही नहीं आई है. इसलिए जरूरत पड़े तो हम बाहर निकलना और आवाज उठाना भी जानते हैं.'


ये भी पढ़ें-West Bengal Elections: बंगाल फतह के लिए BJP ने बनाया ये मेगा प्लान, श्रीराम के साथ मां काली का सहारा!


कंगना ने दादी को कहा था अनपढ़
आपको बता दें कि शनिवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे. उन्होंने कहा था कि वे पंजाब के लोगों को जानती हैं और वहां के लोग खलिस्तान की मांग नहीं करते. इसी बीच वीडियो में क्वीन कहती हैं कि किसान आंदोलन में एक शाहीन बाग वाली दादी भी प्रोटेस्ट करती दिखती थीं जो पढ़ना लिखना तक नहीं जानती हैं. कुछ समय पहले वो अपनी नागरिकता के लिए आंदोलन कर रही थीं. वहीं पंजाब की एक और दादी मुझे गालियां दे रही थीं. 



वीडियो के आखिर में कंगना, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर भी हमला करते दिखीं. वे कहती हैं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दिलजीत (Diljit Dosanjh) की नीयत पर कोई सवाल नहीं उठाता. इनसे भी तो पूछिए कि ये कौन सी नीति कर रहे हैं.'