`चीनी गांव` के मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, शी जिनफिंग का पुतला जलाया
अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य के अपर सुवर्णश्री जिले में चीन द्वारा एक गांव के निर्माण के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग का पुतला जलाया. हम भारतीय हैं और भारतीय रहेंगे बीजेपी प्रवक्ता टेची नेचा ने कहा कि चीन अकसर अरूणाचल प्रदेश को अपना क
ईटानगर: अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य के अपर सुवर्णश्री जिले में चीन द्वारा एक गांव के निर्माण के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग का पुतला जलाया.
हम भारतीय हैं और भारतीय रहेंगे
बीजेपी प्रवक्ता टेची नेचा ने कहा कि चीन अकसर अरूणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताता है और राज्य में इस तरह की घुसपैठ करता है. नेचा ने संवाददाताओं से कहा, "चीन की इन हरकतों की हम कड़ी निंदा करते हैं और बीजिंग को कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हम भारतीय हैं और भारतीय रहेंगे."
बीजेपी सरकार करा रही फ्रंटियर हाइवे का निर्माण
उन्होंने कहा, "उस क्षेत्र (जहां चीन ने कथित तौर पर निर्माण किया है) पर चीन ने कांग्रेस के शासन काल में 1959 में कब्जा किया था और पार्टी इसकी रक्षा करने या राज्य के सीमावर्ती इलाकों का विकास करने में विफल रही." उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार मैकमोहन रेखा के पास 2000 किलोमीटर लंबे अरूणाचल फ्रंटियर राजमार्ग का निर्माण करा रही है.
VIDEO