INDIA गठबंधन में कलह खत्म नहीं हो रही, उधर बीजेपी तैयार कर रही लोकसभा चुनाव का ब्लूप्रिंट
BJP Blueprint: इधर बीजेपी इस स्तर पर तैयारी कर रही है तो उधर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज राजनीतिक दलों के बीच सीटों का बंटवारा है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह कलह शांत होगी या फिर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश हो पाएगी.
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में हलचल मच गई है. हालांकि कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में रह-रहकर कलह सामने आ रही है तो वहीं बीजेपी ने अब बैठकें भी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार केंद्र में पहुंचे. बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दो दिवसीय बड़ी बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति को लेकर अहम निर्देश देंगे. उन्हें यह भी बताएंगे कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' और 'मोदी की गारंटी' के साथ वे देश के आम लोगों को जोड़ने के लिए कैसे काम करें.
चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश
असल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही पार्टी की इस दो दिवसीय बड़ी बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेशों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी राज्यों के प्रदेश संगठन महासचिव सहित पार्टी के सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. शनिवार को बैठक के समापन के बाद नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे. बैठक के पहले दिन, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी पदाधिकारियों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम दिशा-निर्देश देंगे. वहीं, बैठक के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को अमित शाह भी बैठक को संबोधित करेंगे.
विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा
इस दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेगी. बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाई और उन्हें श्रदांजिल अर्पित की, इसके बाद पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए हैं. संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है.
पीएम ने पदाधिकारियों को संबोधित किया
बताया गया है कि पहले दिन की बैठक 5:30 घंटे तक चली है. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ है. पीएम मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित किया है. पीएम ने कहा सबकुछ मिशन मोड में काम करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रियता से काम करें. यह भी कहा कि सभी सम्बंधित पदाधिकारियों और नेताओं को लोकसभा प्रवास की समीक्षा करते रहना चाहिए.
गठबंधन इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज
इधर बीजेपी इस स्तर पर तैयारी कर रही है तो उधर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज राजनीतिक दलों के बीच सीटों का बंटवारा है, और उसमें भी बड़ा पेच कांग्रेस को लेकर फंस रहा है. इसका कारण यह है कि क्षेत्रीय दलों के नेता कह रहे हैं कि अपने इलाके में हिस्सेदारी पर अंतिम फैसला तो वे ही लेंगे. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह कलह शांत होगी या फिर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश हो पाएगी.