नई दिल्लीः भाजपा ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए लगभग सभी सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. आज रविवार को भाजपा ने 45 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. आइये आपको बताते हैं इस लिस्ट की महत्वपूर्ण विधान सभा सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों के बारे में...


यहां देखें महत्वपूर्ण सीटों पर किसे मिला टिकट


  1. COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    अमेठी से संजय सिंह को टिकट

  2. बलिया शहर से दयाशंकर सिंह को टिकट

  3. बलिया की बैरिया सीट से आनंद शुक्ला को टिकट

  4. लंभुआ से सीताराम वर्मा को टिकट

  5. गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह को टिकट

  6. पडरौना से मनीष जायसवाल को टिकट

  7. आज़मगढ़ की फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर को टिकट

  8. अंबेडकरनगर की टांडा सीट से कपिलदेव वर्मा को टिकट

  9. मऊ की घोसी सीट से विजय राजभर को टिकट

  10. जौनपुर की मल्हनी सीट से केपी सिंह को टिकट

  11. जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर सीट से अजय दुबे को टिकट

  12. ग़ाज़ीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से अलका राय को टिकट

  13. चंदौली की सैय्यदराजा सीट से सुशील सिंह को टिकट

  14. पिंड्रा से अवधेश सिंह को टिकट

  15. वाराणसी उत्तरी से रवीन्द्र जायसवाल को टिकट

  16. शिवपुर से अनिल राजभर को टिकट

  17. वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी को टिकट

  18. वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव को टिकट

  19. भदोही से रवीन्द्र त्रिपाठी को टिकट

  20. मिर्ज़ापुर से रत्नाकर मिश्र को टिकट


यहां देखें सभी 45 सीटों का ब्योरा 



यूपी में सात चरणों में मतदान


उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7  चरणों में चुनाव आयोजित होगा. यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी. 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा, 23 को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे, सात मार्च को सातवें अंतिम चरण का मतदान होगा. वहीं, 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.



LIVE TV