कश्यप नाम सुन क्यों 'गुड़गुड़' करने लगे पाकिस्तानी? कश्मीर पर तो उनकी जनता ने ही सुना दिया
Advertisement
trendingNow12592593

कश्यप नाम सुन क्यों 'गुड़गुड़' करने लगे पाकिस्तानी? कश्मीर पर तो उनकी जनता ने ही सुना दिया

Pakistan Kashmir Kashyap: कश्मीर का नाम सुनते ही पाकिस्तानी फुदकने लगते हैं. खाने को रोटी नहीं लेकिन कश्मीर का सपना वे दिन में भी देखते हैं. अब गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर का इतिहास क्या बताया, पाकिस्तानियों में अलग ही मातम पसर गया. हालांकि उनके अपने ही लोगों ने कश्मीर पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है.

कश्यप नाम सुन क्यों 'गुड़गुड़' करने लगे पाकिस्तानी? कश्मीर पर तो उनकी जनता ने ही सुना दिया

कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को ऋषि कश्यप की भूमि बताया था. पाकिस्तान यह सुनकर बौखला गया है. वहां चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मोदी सरकार कश्मीर का नाम बदलने वाली है? क्या कश्मीर का नाम 'कश्यप' होने जा रहा है? तमाम पाकिस्तानी एक्सपर्टों के पेट में 'गुड़गुड़' शुरू हो गई.

पाकिस्तानी एंकर और एक्सपर्ट आरजू काजमी ने कहा कि अमित शाह साहब का कहना ये है कि कश्मीर का नाम बदला जा सकता है. अब कश्मीर का नाम वह कैसे बदल देंगे, यह डीटेल तो उन्होंने नहीं बताई लेकिन उनके बयान को काफी सीरियस लिया जा रहा है. हर तरफ चर्चाएं छिड़ गई हैं.

पाकिस्तान में पसरा कश्यप का खौफ?

एक पाक न्यूज चैनल के शो में बैठी महिला एक्सपर्ट ने कहा कि ये क्या कर रहा है भारत? पहले आर्टिकल 370... अब कश्मीर का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. कमर चीमा ने कहा कि जब तक आप जवाब नहीं देंगे, आप एकतरफा नरैटिव को भारत और पाकिस्तान में भी फैलने दे रहे हैं. पाकिस्तान के राजनीतिक लोगों को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. उन्हें बोलना चाहिए कि ये जो मजाक किया जा रहा है कश्मीर में...

खौफ में जी रहे पाकिस्तानी टीवी कैमरों के सामने गीदड़भभकी भी देने लगे. एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि भारत को हम 'मोदी का भारत' कहते हैं. वो एक अलग माइंडसेट पर चल रहा है. उसके आधार पर वहां कुछ लोगों को घमंड है और उसी घमंड के चलते ऐसे बयान आते रहते हैं.

शाह ने कहा क्या था?

सबसे पहले यह जान लीजिए कि गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर का नाम बदलने की बात ही नहीं की थी. उन्होंने तो सिर्फ कश्मीर का पौराणिक इतिहास सामने रखा था. एक कार्यक्रम में शाह ने कहा था कि हम सब जानते हैं कि कश्मीर को कश्यप की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. हो सकता है इनके नाम से ही कश्मीर का नाम पड़ा होगा.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा को सुनिए तो वह कह रहे हैं कि कश्मीर का फैसला हम करेंगे. जब वे कुछ कहते हैं तो हर तरफ खामोशी होती है. अगर भारत में नाम बदला जा सकता है तो क्या हम नहीं बदल सकते. हम ही नाम बदल देंगे. जब वे नाम बदलेंगे 20, 40, 100 साल बाद लोग भूल जाएंगे. जरूरी यह है कि पाकिस्तान में इस पर डिबेट होनी चाहिए. जवाब देना चाहिए.

पाकिस्तानी आवाम ने खोल दी पोल

कश्मीर-कश्यप डिबेट पर जब पाकिस्तानी मीडिया ने वहां की जनता से पूछना शुरू किया तो लोगों ने कैमरे के सामने अपनी सरकार को ही आईना दिखा दिया. लोगों ने कहा- कश्मीर तो भारत का है. पाकिस्तान को अपने मुल्क के बारे में सोचना चाहिए. तरक्की की तरफ देखना चाहिए कश्मीर की तरफ नहीं. वो तो भारत का है और रहेगा.

Trending news