BJP first candidate list in Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में होने जा रहे असेंली चुनाव के लिए लंबी ऊहापोह के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. राज्य में असेंबली की 225 सीटें हैं. इनमें से पहली सूची में कुल 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. विरोधी पार्टियों की लिस्ट को बारीकी से देखने और अपने मौजूदा विधायकों के प्रति जनता के रिस्पांस को देखने के बाद बीजेपी ने यह लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पुराना प्रयोग दोहराते हुए 52 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जातीय समीकरणों का रखा गया ध्यान


बीजेपी ने अपनी इस पहली लिस्ट (BJP first candidate list in Karnataka) में जातीय समीकरणों को साधने के साथ ही उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि का भी खास ध्यान रखा है. इस सूची में पार्टी ने ओबीसी के 32, एससी के 30 और एसटी के 16 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कुल 189 प्रत्याशियों में 9 डॉक्टर और 5 वकील समेत कई पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हैं. 


कई धुरंधरों के काटे गए टिकट


इस लिस्ट में पार्टी के कई वर्तमान विधायकों के साथ ही राज्य की राजनीति के धुरंधर नेताओं के भी टिकट काट दिए गए हैं. पार्टी ने आर आर अशोक को कनकपुर सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सामने आर आर अशोक को उतारा है. वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक बार फिर शिगगांव से टिकट दिया गया है. राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे को शिकारपुर सीट से उतारा गया है. जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के सामने चन्नापटना सीट पर सी पी योगेश्वर को उतारा गया है. योगेश्वर इस सीट के अलावा पद्मनाभनगर सीट से भी इलेक्शन लड़ रहे हैं. 


किसी मुस्लिम को नहीं मिला स्थान


बीजेपी ने राज्य के सीनियर नेता जगदीश शेट्टार को भी पहली लिस्ट (BJP first candidate list in Karnataka) में स्थान नहीं दिया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण वाडी को भी अथनी से टिकट नहीं दिया गया है. मुस्लिम उम्मीदवारों से बीजेपी ने इस बार भी अपनी दूरी बनाए रखी है. कर्नाटक में 189 उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है. 


टिकट न मिले पर शुरू हुए प्रदर्शन


उधर बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के समर्थको का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कर्नाटक में बेलागावी ( रामदुर्ग) बेलागावी के रामदुर्ग से भाजपा टिकट के आकांक्षी महादेवप्पा यडावाड के समर्थकों ने विरोध किया. भाजपा ने इस सीट से टिकट चिका रेवना को दिया. चिका रेवना हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. कर्नाटक -बंगलुरु-भाजपा नेता एन आर रमेश के समर्थकों ने जयनगर सीट से टिकट न मिलने पर  विरोध प्रदर्शन किया.  पार्टी ने इस सीट से के सी राममूर्ति को टिकट दिया है. 


राज्य में 10 मई को डाले जाएंगे वोट


बताते चलें कि राज्य की 225 सदस्यीय असेंबली (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए आज यानी 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 10 मई को वोटिंग और 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. बीजेपी से पहले कांग्रेस और जेडीएस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|