क्या कमला हैरिस ने वाकई में पी ली? इस वीडियो के आते ही अमेरिका में मच गया बवाल!
Advertisement
trendingNow12534060

क्या कमला हैरिस ने वाकई में पी ली? इस वीडियो के आते ही अमेरिका में मच गया बवाल!

Kamala Harris Viral Video: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेट्स को लेकर कुछ बातें कह रही हैं. हालांकि उनके बोलने के अंदाज को लेकर लोगों ने उन्हें 'शराबी' तक कह दिया है.

क्या कमला हैरिस ने वाकई में पी ली? इस वीडियो के आते ही अमेरिका में मच गया बवाल!

Kamala Harris Viral Video: हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ हारने वाली अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जैसे मंजरे आम पर आया तो एक नया विवाद खड़ा हो गया. जिसमें कुछ लोगों ने उन्हें शराबी तक कह दिया है. उनके बोलने के अंदाज की वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कमला हैरिस अपनी पार्टी के नेताओं को लेकर कह रही हैं,'मुझे पता है कि यह एक अनिश्चित समय है. मैं इस बारे में स्पष्ट हूं. मुझे यह भी पता है कि आप इस बारे में जानते हैं और यह मुश्किल लगता है.'

'आपके पास वही ताकत है...'

कमला हैरिस ने अपने डेमोक्रेट्स को लेकर आगे कहा,'मुझे बस आपको याद दिलाना है, आप कभी भी किसी को अपनी ताकत आपसे छीनने न दें. आपके पास वही ताकत है जो 5 नवंबर से पहले थी और आपके पास वही मकसद है जो आपके पास था, आपके पास जुड़ने और प्रेरित करने की वही क्षमता है.' उन्होंने कहा,'आपकी कोशिशों की वजह से हमने सिर्फ जमीनी स्तर के समर्थकों से ही ऐतिहासिक 1.4 बिलियन डॉलर जुटाए हैं.'

'नशे की हालत में दिया बयान'

कमला हैरिस का यह वीडियो सामने आते ही रिपब्लिकन और उनके आलोचकों ने फिर से उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी आवाज़ असंगत और वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे वो लड़खड़ा रही हैं. यही कारण है कि कुछ लोगों ने उन्हें यह तक कह दिया कि वो शराब पीने के बाद नशे की हालत में बयान दे रही हैं. डीसी एग्जामिनर के योगदानकर्ता किम्बर्ली रॉस ने जवाब दिया,'क्या यह एक...मज़ाक है? यह एक भयानक वीडियो है, ओह.'

'कमला हैरिस सक्रिय शराबी'

नेशनल रिव्यू के लेखक डैन मैकलॉघलिन ने वीडियो के लकर कहा,'ऐसा कोई वीडियो कभी किसी राजनेता की तरफ से जारी नहीं किया गया होगा, जिसे उसके कर्मचारी नफ़रत न करते हों.' एक यूजर ने लिखा'कमला हैरिस एक सक्रिय शराबी लगती हैं, जो लगभग अमेरिका की राष्ट्रपति बन गई थीं. इस बीच अमेरिका यूक्रेन के प्रभारी कोकीन के आदी व्यक्ति को $24,000,000,000 देने वाला है.'  आउटकिक स्तंभकार मैरी कैथरीन हैम ने लिखा,'जब आप अपने सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी के लिए किसी को अपना फोन देते हैं, तो आप उसे किसी ऐसे व्यक्ति को देना चाहते हैं जो आपको पसंद करता हो.'

अभी-भी दौड़ में शामिल हैं कमला हैरिस?

कमला हैरिस और डग एमहाफ (कमला हैरिस के पति) छुट्टी मनाने हवाई गए थे और उपराष्ट्रपति ने कथित तौर पर दौड़ में बने रहने के इशारे दिए. एक पोलिटिको रिपोर्ट के अनुसार, कमला हैरिस ने अपने सहयोगियों से कहा कि वे कैलिफोर्निया के गवर्नर की दौड़ या 2028 के राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अपने विकल्प खुले रखें. 

'बाइडेन की वजह से हारी चुनाव'

कमला हैरिस के चुनाव हारने के बाद पहली बार उनके चुनावी अभियान के कर्मचारी पॉड सेव अमेरिका पॉडकास्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिखाई दिए. उन्होंने अभियान की ओर से किसी भी तरह की कमी को कबूल नहीं किया और कहा कि हैरिस के अभियान के पास चुनाव से पहले कम समय था. अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के देर से फैसले को दोषी ठहराया.

Trending news