UP BJP News: यूपी में इतनी सीटें कैसे हार गई भाजपा? इंटरनल रिपोर्ट में एक नहीं, कई कारण पता चले
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन के जरिए भाजपा ने केंद्र में सरकार तो बना ली लेकिन उसकी सीटें बढ़ने की जगह घट गईं. यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब आंतरिक रिपोर्ट में भाजपा को हार के कुछ कारण पता चले हैं.
Uttar Pradesh BJP Review: लोकसभा चुनाव के समय भाजपा 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगवा रही थी लेकिन यूपी में उसे तगड़ा झटका लग गया. भगवा दल राज्य में दूसरे नंबर पर खिसक गया. सपा को सबसे ज्यादा 37, भाजपा को 33 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. नतीजे आने के बाद भाजपा ने हार की समीक्षा शुरू कर दी और अब अंदरखाने से प्रारंभिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी सामने आई है.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यूपी में करारी हार पर भाजपा की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गई है. जी हां, यूपी में हार की वजह खोज रही भाजपा की पहली मंडल स्तर की रिपोर्ट तैयार हो गई है. प्रत्याशियों की तरफ से अलग फीडबैक लिया जा रहा है. कुल तीन रिपोर्ट सामने आने के बाद उसका मिलान किया जाएगा. आइए जानते हैं हार के मुख्य कारण क्या पता चले हैं.