Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला मात्र 20 साल का लड़का मयंक राज्य का साइबर एक्सपर्ट है. मयंक को साइबर वाला के नाम से भी जाना जाता है. मयंक गूगल में भी बग ढूंढ चुका है. मयंक ने नासा के वेबसाइट में गलती निकाल डाटा लीक होने से बचाया था. इसके साथ ही बिहार सरकार के ई शिक्षा कोष एप्प को हैक कर उसमें सुधार करवाया था.
Trending Photos
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के मात्र 20 साल के युवक ने नासा से लेकर फोन पे और गूगल से लेकर बिहार सरकार के डिजिटल टीम तक को चौंका कर रख दिया है. डिजिटल जमाने में उसने एथिकल हैकिंग के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों, संस्थानों और सरकार के वेबसाइट्स में बड़ी-बड़ी गलतियां ढूंढ कर उन्हें अलर्ट कर रहा है. उसमें सुधार करवा रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी मयंक की जो लोगों में मयंक साइबर वाला के नाम से जाना जाता है. कुछ वर्ष पहले मयंक के पास कम्प्यूटर खरीदने तक के पैसे नहीं थे. मयंक ने अब तक गूगल, नासा समेत कई कंपनियों, संस्थानों और एजेंसी को उनकी गलतियां बता उसमें सुधार करवाया है. मयंक ने इन संस्थानों को उनकी वेबसाइट से जुड़ी ऐसी गलतियों के बारे में बताया, जिससे उनके वेबसाइट को आसानी से कोई भी हैक कर डाटा लीक कर सकता था.
ये भी पढ़ें: शाम 7 बजे घर के पीछे बेहोशी में मिली बच्ची, रेप के बाद हो गई मौत, रहीमाबाद का आरोपी
गूगल पर ढूंढ निकाला था बग
मयंक ने गूगल में बग ढूंढ निकाला, इसके बाद गूगल ने मयंक को सम्मानित किया. फिर मयंक ने नासा के वेबसाइट से डाटा लीक कर अलर्ट कर उसमें सुधार कराया. इसके बाद फोन पे को बगैर ओटीपी बायपास कर लॉग इन कर दिया. मयंक ने जब गूगल में बग ढूंढा था, उसके पास लैपटॉप नहीं था. दोस्त के लैपटॉप से उसने गूगल को अलर्ट किया. बदले में गूगल ने उसे लैपटॉप समेत कई गिफ्ट हैंपर दिए थे.
बिहार सरकार शिक्षा विभाग
हाल ही में मयंक ने बिहार सरकार शिक्षा विभाग के ई शिक्षा कोष एप्प को हैक कर लिया, जिसमें किसी भी शिक्षक की उपस्थिति बनाया जा सकता था लेकिन उसने इसका गलत उपयोग न कर शिक्षा विभाग को आगाह कर उसमें सुधार करवाया.
ये भी पढ़ें: डेटा खपत में 15 गुना वृद्धि, बुनियादी ढांचे पर हुए बड़े काम : राज्य मुख्य सचिव
बिहार सरकार एग्रीकल्चर विभाग
अब मयंक ने बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग के भूमि संरक्षण वेबसाइट को हैक कर लिया है, जिसके बाद टीम को बोलकर उसे सुधार करवाया. टीम ने वेबसाइट पर मयंक को स्टाफ की सूची में शामिल किया है. मयंक ने बताया यह सब बस वह बिहार सरकार के एप्रिसिएशन लेटर के लिए कर रहा है. उसे बिहार सरकार लेटर देती है, तब वह और आगे एथिकल हैकिंग में बेहतर करेगा.
इनपुट - अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!