Arvind Kejriwal का दावा, बीजेपी तीन तरह से छीन रही गैर भाजपा शासित सरकारों की शक्तियां
Arvind Kejriwal on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन तरह से गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों की शक्तियां छीन रही है.
Arvind Kejriwal attack on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो रहे हैं और अब उन्होंने कहा है कि बीजेपी तीन तरह से गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों की शक्तियां छीन रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये उसके विधायकों को खरीद कर सरकार गिरा देंगे या विधायकों को ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर उनकी सरकार को गिरा देंगे या फिर अध्यादेश लाकर विपक्षी दलों की सरकार की शक्तियां छीन लेंगे. यही काम भाजपा ने दिल्ली में किया.
लोकतंत्र गंभीर खतरे में है: भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ मौजूद रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आज लोकतंत्र गंभीर खतरे में है. आज जनता द्वारा चुने हुए लोग नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा चयनित लोग जनता और सरकार को चला रहे हैं. जबकि, लोकतंत्र का मतलब होता है जिन्हें जनता ने चुनकर भेजा है. मगर राज्यपाल तो केंद्र सरकार द्वारा चयनित हैं. राज्यपाल और उपराज्यपाल को जनता ने नहीं चुना है और न ही उन्होंने जनता का वोट लिया है. उन्हें तो केंद्र सरकार ने अपनी मर्जी से चयनित कर चुनी हुई सरकारों को तंग करने के लिए भेजा है.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में राज्यपाल इस बात से मुकर गए कि वे बजट सत्र में मेरी सरकार शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जाकर इसके लिए आदेश लेना पड़ा. देशभर के राजभवन आज भाजपा के मुख्यालय बन गए हैं और राज्यपाल इनके स्टार प्रचारक बन गए हैं.
अध्यादेश लाकर सारी शक्तियां छीन ली: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोगों ने दिल्ली में दो-तीन बार ऑपरेशन लोटस किया और उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की, लेकिन एक भी विधायक नहीं बिका. जब भाजपा ने देखा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं गिर रही तो इन्होंने अध्यादेश लाकर सारी शक्तियां छीन लीं. इन लोगों को बहुत ज्यादा अंहकार हो गया है.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब में इस बार राज्यपाल ने बजट सत्र नहीं बुलाने दिया. राज्यपाल ने कहा कि पंजाब में बजट सत्र ही नहीं होगा. राज्यपाल ने बजट सत्र की मंजूरी नहीं दी. पंजाब सरकार को मात्र एक बजट सत्र कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जब पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर आई तब जाकर बजट सत्र कराया गया. इस तरह से तो जनतंत्र ही नहीं बचेगा. फिर तो देश में चुनाव ही नहीं कराने चाहिए. बस एक प्रधानमंत्री और 31 राज्यपाल बैठकर अपना देश चला लेंगे. केजरीवाल का कहना है कि इस तरह से तो कोई मुख्यमंत्री, मंत्री परिषद की जरूरत ही नहीं रहेगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि अध्यादेश के मुद्दे पर शिवासेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उन्हें समर्थन का वादा किया है. दिल्ली सरकार की शक्तियों पर केंद्र सरकार यह अध्यादेश लाई है. केजरीवाल का कहना है कि जब संसद में इस अध्यादेश का बिल आएगा तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना इसके खिलाफ दिल्लीवालों का समर्थन करेगी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)