Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी पार्टी को अर्बन नक्सल गिरोह द्वारा चलाये जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार किया है. शनिवार को खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी आतंकवादियों की पार्टी है. खरगे ने कहा कि वे लिंचिंग करते हैं और लोगों को पीटते हैं. एससी एसटी समुदायों के लोगों पर अत्याचार करते हैं. खरगे ने ये तीखा वार तब किया जब पीएम मोदी ने कांग्रेस को अर्बन नक्सली पार्टी कहा था. 


'उनकी पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचे खरगे ने कहा कि वे हमेशा से यह कहते रहे हैं. यहां तक कि वह अब भी यह कह रहे हैं. अब तक वह चुप बैठे थे, थोड़ा अब जान आने के बाद वह अर्बन नक्सल बोल रहे हैं. वह प्रबुद्ध और प्रगतिशील लोगों को अर्बन नक्सल बोल रहे हैं, वह कांग्रेस को भी ऐसा बोल रहे हैं. यह उनकी आदत है. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी अपनी पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है, वे लिंचिंग, लोगों को मारने में शामिल हैं.


'मोदी को तो कोई हक नहीं है'


इतना ही नहीं खरगे ने आरोप लगाए कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं, आदिवासियों से बलात्कार करते हैं. उनकी पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है, वे इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों का समर्थन करते हैं, और फिर दूसरों पर दोषारोपण करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी को तो कोई हक नहीं है, जहां भी उनकी पार्टी की सरकार है, वहां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लोगों पर, खास तौर पर आदिवासियों पर अत्याचार होते हैं. फिर वे कहते हैं कि अन्याय हो रहा है. 


खरगे ने पूछा कि क्या हुकूमत हमारी कांग्रेस की है? सरकार आपकी है, आप नियंत्रित कर सकते हैं. लेकिन मोदी की आदत है ऐसा बोलने की. वह देश और लोगों के बारे में कम, पार्टी के बारे में ज्यादा बोलते हैं.


बीजेपी का पलटवार भी आया


खरगे के इन आरोपों पर बीजेपी का पलटवार भी आया है. कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बीजेपी कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेता और एमएलएसी एन रविकुमार ने कहा कि देश में आतंकवाद और नक्सली गतिविधियों में करीब 80-90 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने इस विषय पर सर्वेक्षण और बहस कराने की चुनौती दी कि आतंकियों का समर्थक कौन है? agency input