लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी गीत (Election Song) 'यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार' जारी किया और कहा कि जो दंगाई (Rioters) पिछली सरकार के संरक्षण में कभी शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे आज उनके पोस्टर (Poster) सड़कों (Roads) और चौराहों पर लगे हैं. 


'यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार' चुनावी गीत का लोकार्पण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) और डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information And Broadcasting Minister Anurag Thakur) की मौजूदगी में मुख्‍यमंत्री ने भाजपा के चुनावी गीत 'यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार' का लोकार्पण (Launch) किया. भाजपा के इस प्रचार गीत (Promotional Song) के बोल हैं, 'प्रयागराज से मथुरा, काशी तक/ लखनऊ से लेकर झांसी तक/ अयोध्या से बिठूर तक/ शहर गांव सब दूर-दूर तक/ गाजीपुर से गाजियाबाद तक/ यूपी भर में शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकार/ यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार.' 


ये भी पढें: पंजाब: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, भगवंत मान पर भी की ये टिप्पणी


'सबका साथ सबका विकास'


इस मौके पर योगी (CM YOGI) ने कहा, 'जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे आज उन दंगाइयों के पोस्टर सड़क और चौराहों पर लगे हुए हैं.' उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) के मूल मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' का ध्‍येय (Goal) वाक्‍य मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है और विकास सभी का किया लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं किया. 


सपा बसपा पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों (Achievements) को गिनाते हुए दावा किया कि सपा (SP), बसपा (BSP) की सरकार में चीनी मिलें (Sugar Mills) बंद रहती थीं, सालों तक गन्ना भुगतान (Sugarcane Payment) बकाया (Due) रहता था लेकिन हमारी सरकार ने गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को रिकॉर्ड भुगतान (Record Payment) किया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया. 


ये भी पढें: UP: BJP ने जारी की 85 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें अदिति सिंह को कहां से मिला टिकट


'भाजपा सरकार ने पूरे किए वादे'


योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि 2017 के चुनाव (Election) से पहले भाजपा (BJP) ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) में जो वादे किए थे उसे सरकार ने पूरा कर दिया है. चुनाव संगीत जारी करने वाली टीम को बधाई देते हुए योगी ने विपक्षी दलों (Opposition Parties) पर जमकर प्रहार किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के अंदर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार (Corruption) व्यापक रूप (Broadly) से फैला हुआ था लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश से माफिया राज (Mafia Raj) को पूरी तरह समाप्त कर दिया. 



(इनपुट - भाषा)


LIVE TV