लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में पूरे प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है. दरअसल सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. 


सपा में शामिल होने पर अटकलें जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश राठौर सीतापुर सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं. हालांकि इस मुलाकात की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक राकेश राठौर की मुलाकात के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी विधायक जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने साधा निशाना- पहले माफियाओं के पीछे चलती थी सत्ता, अब चलता है बुलडोजर


अपनी ही पार्टी पर उठा चुके हैं सवाल 


गौरतलब है कि इससे पहले विधायक राकेश राठौर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं. इस बीच उनकी सपा सुप्रीम से मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. 


LIVE TV