Pawan Singh Birthday: 39 साल के हुए पवन सिंह, जानिए कैसे बने सिंगर, क्या है कहानी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2588260

Pawan Singh Birthday: 39 साल के हुए पवन सिंह, जानिए कैसे बने सिंगर, क्या है कहानी?

Bhojpuri Superstar Pawan Singh Birthday: भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का आज जन्मदिन है. 5 जनवरी को पवन सिंह के फैन्स किसी उत्सव की तरह मनाते हैं. आज वह 39 साल के हो गए.

पवन सिंह, सिंगर-एक्टर, भोजपुरी सिनेमा

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का आज यानी 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को जन्मदिन है. पवन सिंह 5 जनवरी, 2025 को 39 साल के हो गए. उनकी भोजपुरी जगत में एक खास और अलग पहचान है. पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर के साथ कमाल के एक्टर भी हैं. इनकी फिल्में सुपरहिट रहती हैं. गाने तो आए दिन रिकॉर्ड बनाते हैं. आइए पवन सिंह जन्मदिन पर जानने हैं कि गायिकी पवन सिंह कब शुरू की.

पवन सिंह अपने शुरुआती दिनों में संगीत समारोहों में हारमोनियम बजाते हुए थे. उन्होंने पर्दे के पीछे काम करके अपने संगीत करियर की शुरुआत की. कम उम्र से ही पवन सिंह गाना शुरू कर दिया था. अब उनके फैन्स उन्हें उनकी शानदार गायकी की वजह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का पावर स्टार कहते हैं.

बिहार के आरा के पास जोकहरी गांव में पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ था. पवन सिंह को अपने चाचा (अजीत सिंह) से गायिकी सीखी है. उन्होंने आरा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. पवन सिंह को बचपन से ही गाने को शौक था. वह जब छोटे थे तभी से गाना और स्टेज शो करते थे. 

पवन सिंह का पहला एल्बम ओढ़निया वाली था, जो साल 1997 में रिलीज हुआ था. साल 2004 में पवन सिंह ने फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद पवन सिंह ने साल 2007 की भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम में मेन लीड एक्ट्रर काम किया. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने साल 2008 में लॉलीपॉप लागेलू गाना रिलीज किया. इस गाने ने उन्हें पूरी दुनिया में फेमस कर दिया. 

उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार मिले हैं. पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के कराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरे. इस चुनाव में उन्हें राजा राम सिंह कुशवाहा ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें:'छतरी जल्दी लगावा ना', खेसारी लाल यादव से ये क्या बोली काजल राघवानी?

पवन सिंह की साल 2014 में एक निजी समारोह में नीलम सिंह से शादी की हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद नीलम सिंह की मौत हो गई. नीलम सिंह ने 8 मार्च 2015 को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने बलिया में एक निजी समारोह में ज्योति सिंह से शादी की, जिनसे कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 2025 में राज करने के लिए खेसारी लाल यादव का रूल सेट! आखिर किया क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news