कांग्रेस ने ट्वीट की राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें जो BJP भी Retweet किए बिना नहीं रह सकी
इस ट्वीट में राहुल गांधी की जर्मन संसद (Bundestag) परिसर में अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए तस्वीर लगी हुई थी.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कल विदेश दौरे पर हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बुसेरियर समर स्कूल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके बयान की आलोचना की. लेकिन गुरुवार शाम को बीजेपी ने कांग्रेस के ही एक ट्वीट को अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अनोखी चर्चा छेड़ दी. दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी की चार तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में राहुल गांधी की जर्मन संसद (Bundestag) परिसर में अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए तस्वीर लगी हुई थी.
कांग्रेस पार्टी ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'राहुल गांधी के विभिन्न पहलु '
कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने राहुल गांधी को लेकर अलग-अलग तस्वीरों वाले ट्वीट किए.
ट्रोलर्स के अलावा बीजेपी ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया. पार्टी ने इसे ये कहते हुए शेयर किया कि हम भी इसे शेयर किए बिना रह नहीं सके.
बीजेपी के इस ट्वीट के बाद में कांग्रेस ने राहुल गांधी की जर्मन संसद में कुछ और तस्वीरों को शेयर किया.
कांग्रेस को ट्वीट को बीजेपी द्वारा शेयर किए जाने पर राहुल गांधी की इन नई तस्वीरों पर भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए.