Vaccine पर सियासत करने वालों को BJP का जवाब, कहा- कांग्रेस सरकार होती तो गांधी परिवार को लगता पहला टीका
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे सियासत पर जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सवाल तो पूछना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष की जिम्मेदारी से दूर भागते हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Phase 2) का दूसरा चरण चल रहा है और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसके साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वैक्सीन को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे सियासत पर जवाब दिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि पीएम मोगी ने टीका लगवा कर विपक्ष का भ्रम तोड़ा है.
राहुल गांधी विपक्ष की जिम्मेदारी से भागते हैं: गौरव भाटिया
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा, 'कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सवाल तो पूछना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष की जिम्मेदारी से दूर भागते हैं. जो झूठ, भ्रम और अराजकता की राजनीति वो करते हैं, ये जनता के सामने आना जरूरी है.'
'कोई नहीं भूलेगा कांग्रेस ने वैक्सीन पर सवाल उठाए'
गौरव भाटिया ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश की एजेंसी आईसीएमआर (ICMR), स्वास्थ्य मंत्रालय, वैज्ञानिकों ने एक वर्ष के कम समय में देश को दो वैक्सीन दी. ये कोई नहीं भूलेगा कि किस तरह से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठाए.'
ये भी पढ़ें- कांग्रेस-BJP के बीच छिड़ी मुहावरों की जंग, राहुल गांधी को प्रकाश जावड़ेकर ने दिया जवाब
लाइव टीवी
'पीएम के टीका लगाने के बाद भी विपक्ष को हो रही पीड़ा'
उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री जी टीका क्यों नहीं लगवाते हैं. ये लोग वैक्सीन की गुणवत्ता पर भ्रमजाल फैलाते थे. ये भ्रमजाल पीएम मोदी के टीका लगाने के बाद खत्म हुआ है. इसके बावजूद आज विपक्षी पार्टियों को पीड़ा हो रही है.'
'कांग्रेस सरकार होती तो गांधी परिवार को लगता पहला टीका'
गौरव भाटिया ने कहा, 'अगर यही कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता और वो उनका जन्मसिद्ध अधिकार माना जाता. फिर उनके वर्कर आते सिफारिश लेटर लेकर तब उनको वैक्सीन लगती. लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि पहले चरण में जो टीके लगे वो कोविड वॉरियर्स को लगे.'
'कांग्रेस ने दशकों से रोड़े अटकाने का काम किया'
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आगे कहा, 'दशकों से लंबित मुद्दों पर कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति ने सुनिश्चित किया कि देशहित में अगर कुछ है तो- उसको रुकने नहीं देंगे, भारत मां का शीश हम झुकने नहीं देंगे.'
VIDEO