BJP Strategy For Rajasthan Election: बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अब राजस्थान (Rajasthan) में भी एमपी फॉर्मूला लागू करने जा रही है यानी पार्टी अब सांसदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. BJP की राजस्थान यूनिट के सूत्रों ने कहा कि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कुछ अन्य सांसदों के साथ विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है. दरअसल बुधवार को जयपुर में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर की बैठक में हुआ अहम फैसला


पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक बुधवार देर शाम एक होटल में शुरू हुई और देर रात दो बजे तक चली. दरअसल बैठक में ये चर्चा हुई कि दो केंद्रीय मंत्रियों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ बैठक की जो करीब 15 मिनट तक चली.



कौन-कौन से MP लड़ेंगे विधायकी का चुनाव?


जान लें कि बैठक में एक स्पष्ट संदेश दिया गया कि पार्टी संगठन सर्वोच्च है और चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल को विधानसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांसद स्वामी सुमेधानंद और सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को पार्टी का टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है.


सांसदों पर दांव क्यों?


ये भी समझ लेते हैं कि बीजेपी सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर क्यों उतारना चाहती है? रणनीति के मुताबिक, एक सांसद 5 सीटों पर असर डालेगा. इससे पार्टी का वोट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. इससे पार्टी में अंतर्कलह पर भी लगाम लगेगी. बाकी सीटें जिताने की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी.


कांग्रेस ने कसा तंज


हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी की इस रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी की हालत उस जुआरी की तरह है जो सब कुछ हार गई है. वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करके कहा है कि राजस्थान में हार की हताशा का तमाशा है.